सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन जिला-ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत इस सप्ताह को सतरंगी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर वॉकथॉन का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर कर्तव्य पथ पर, राष्ट्र हित में थीम पर ब्लू कलर के साथ आयोजित वॉकथॉन में सर्विस मतदाताओं, राजकीय कार्मिकों और आमजन ने हिस्सा लिया। वॉकथान को राजीव गांधी स्टेडियम से जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आईएएस प्रीतम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Hanumangarh News
वॉकथॉन नेशनल पब्लिक स्कूल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। वॉकथॉन के जरिए आमजन को संदेश दिया गया कि आने वाली 19 अप्रैल को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर मतदान आवश्यक रूप से करें। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने कहा कि 19 अप्रैल को जिले में मतदान है। उसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लॉक मुख्यालय पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया है।
वॉकथॉन का मकसद है कि 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर से बाहर निकालें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वॉकथॉन के जरिए यह संदेश भी दिया गया है कि हम सबको अपनी फिटनेस की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने खुद और अधिकारियों ने वॉक कर यह संदेश देने का प्रयास भी किया कि हमारी टीम पूरी तरह से फिट है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी से उम्मीद कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। Hanumangarh News
कल टिब्बी में ट्राई साइकिल रैली
सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन 13 अप्रैल को हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम स्लोगन पर आधारित ग्रीन कलर के साथ टिब्बी में ट्राई साइकिल रैली का आयोजन होगा। 14 अप्रैल को येलो कलर के थीम पर आधारित वोटर रैली का आयोजन नोहर में मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे स्लोगन के साथ किया जाएगा। रैली का उद्देश्य युवा और शहरी मतदाताओं को जागरूक करना है। 15 अप्रैल को ऑरेंज कलर की थीम पर आधारित महिला रंगोली और महिला मार्च का आयोजन वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ भादरा उपखंड में किया जाएगा। 16 अप्रैल को रेड कलर पर आधारित लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट स्लोगन के साथ वोट ट्री एवं दीपदान का आयोजन पीलीबंगा उपखंड में किया जाएगा। Hanumangarh News
President’s Rule in Delhi Soon: थम जाएगी दिल्ली? लगने वाला है राष्ट्रपति शासन?