राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन (Rajasthan UTB Personnel Association) ने यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट व एएनएम की सेवाएं निरंतर जारी रखने की मांग राज्य सरकार से की है। इस संबंध में एसोसिएशन सदस्यों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट व एएनएम यूटीबी पर वित्तीय स्वीकृति अथवा रिक्त पदों पर नियमित भर्ती से नियमित कार्मिक उपलब्ध होने तक जो भी पहले हो तक निर्धारित स्वीकृत दरों पर सरकार के निर्देशानुसार सेवाएं देते आ रहे हैं।
राजस्थान में कार्यरत सभी यूटीबी कार्मिकों की सेवाएं 31 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में मौसमी बीमारियों का प्रकोप है और हजारों की संख्या में पद रिक्त पड़े हैं। इन पर कार्मिक ग्रामीण स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार की ओर से यूटीबी कार्मिकों के कार्य की हमेशा प्रशंसा की गई है। उन्होंने कार्मिकों की भावनाओं को देखते हुए यूटीबी कार्मिकों की सेवाएं निरंतर जारी रखते हुए सेवा अभिवृद्धि करने की मांग की। Hanumangarh News
Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी के नए दाम कहीं रुला न दें आपको!