विवाहिता ने की मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घर में घुसकर स्त्रीधन व अन्य घरेलू सामान तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के संबंध में महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाने वाली विवाहिता ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री के सामने बच्चों सहित जहर खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में शुक्रवार को विवाहिता ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जंक्शन के सुरेशिया में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 14 मार्च को नत्थूराम पुत्र चुन्नीराम निवासी जोड़कियां एवं 15-20 अन्य ने उसके घर में घुसकर घरेलू सामान, स्त्रीधन व जेवरात चोरी कर लिए। Hanumangarh News
इस संबंध में उसने उसी दिन महिला पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। लेकिन इसमें अभी तक न तो उसका स्त्रीधन व अन्य घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी की गई है एवं न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरेआम खुले घूम रहे हैं। उसे उसकी छोटी-छोटी दोनों बच्चियों सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुकदमा वापस उठा लेने का दबाव बनाया जा रहा है। Hanumangarh News
पति को जान से मार देने की आशंका
वह पिछले करीब एक माह से अपनी दोनों बच्चियों सहित एसपी कार्यालय व महिला पुलिस थाना के चक्कर लगा रही है परंतु न्याय नहीं मिला। विवाहिता ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से उसे जान-बूझ कर तंग-परेशान किया जा रहा है तथा बच्चियों सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विवाहिता के अनुसार नत्थूराम ने उसके पति को काफी समय से गायब कर रखा है। उसके पति का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उसे आशंका है कि नत्थूराम ने उसका घर हड़पने के उद्देश्य से उसके पति को जान से मार दिया है।
उसकी दोनों बच्चियां उचित शिक्षा से भी वंचित हो चुकी हैं। विवाहिता ने ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई कि आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करते हुए स्त्रीधन व अन्य घरेलू सामान की बरामदगी किए जाने का आदेश पुलिस को दिया जाए। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आज शाम को हनुमानगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री के सामने बच्चों सहित जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर लेगी। इसकी जिम्मेवार पुलिस होगी। Hanumangarh News
President’s Rule in Delhi Soon: थम जाएगी दिल्ली? लगने वाला है राष्ट्रपति शासन?