Arvind Kejriwal News: ‘आप’ को एक और झटका!

Arvind Kejriwal News

Arvind Kejriwal’s Secretary Terminates: नई दिल्ली। आज यानि वीरवार 11 अप्रैल को दिल्ली के सतर्कता निदेशालय ने कार्रवाई कर ते हुए जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है। इस कार्रवाई के पीछे विभाग के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर ने 2007 के एक मामले का हवाला दिया और कहा कि उक्त मामले के तहत कुमार को हटाने का निर्देश जारी किया गया है। Arvind Kejriwal News

निर्देश के तहत सक्षम प्राधिकारी केंद्रीय सिविल सेवा (अस्थायी सेवा) नियम, 1965 के नियम 5 के प्रावधानों के अनुसार, तत्काल प्रभाव से बिभव कुमार की नियुक्ति खत्म की गई है। निर्देश में आगे कहा गया कि एक सरकारी कर्मचारी महेश पाल का आरोप था कि विभव कुमार ने उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोका था और उनके साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था। आदेश में यह भी बताया गया है कि विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। Arvind Kejriwal News

शिकायतकर्ता को गाली देने/धमकी देने का आरोप

सेक्टर -20 नोएडा के पुलिस स्टेशन हाउस आॅफिसर ने पत्र दिनांक 29 अप्रैल 2023 (पेज 76/सी) के माध्यम से सूचित किया है कि शिकायतकर्ता श्री द्वारा एफआईआर संख्या 102/2007 25 जनवरी 2007 को दर्ज की गई थी। महेश पाल, जोकि विकास प्राधिकरण, सेक्टर 6, नोएडा में तैनात थे। बताया जाता है कि उक्त एफआईआर श्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 353/504/506 के तहत दर्ज की गई थी। राजीव क्वांर S’o श्री राम केवल एवं स्व. बिभय कुमार पुत्र श्री आदेश में कहा गया कि महेश्वर रॉय पर शिकायतकर्ता, एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने और शिकायतकर्ता को गाली देने/धमकी देने का आरोप है। Arvind Kejriwal News

उक्त निर्देश में आगे कहा गया है कि गैर-सरकारी अधिकारियों को नियुक्त करने से पहले मंत्रियों के निजी कर्मचारियों के चरित्र एवं उनकी पृष्ठभूमि की जांच-पड़ताल अवश्य की जानी चाहिए। निर्देश में कहा गया है कि विभव कुमार का मुकदमा साक्ष्य के स्तर का है और वह सतर्कता के दृष्टिकोण से स्पष्ट नहीं हैं। इससे पहले 8 अप्रैल को ईडी ने विभव कुमार से पूछताछ की थी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 1 अप्रैल को, ट्रायल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दी। ईडी ने दावा किया कि AAP कथित शराब घोटाले से धन की प्राथमिक प्राप्तकर्ता है। आप संयोजक केजरीवाल को तिहाड़ जेल परिसर की जेल नंबर 2 में रखा गया है। Arvind Kejriwal News

Breaking News: हार्दिक पंड्या का भाई वैभव पंड्या गिरफ्तार!