जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड एंड सेफटी विभाग अधिकारियों के नेतृत्व में जाखल मंडी की मास्टर कॉलोनी स्थित एक राशन डिपो पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उक्त कार्रवाई को लेकर फूड एंड सेफटी विभाग के जिला अधिकारी डॉ. आजाद सिंह राठी के अलावा सीएम फ्लाइंग की टीम में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई साधू राम सहित अन्य अधिकारी इस कार्रवाई को लेकर डिपो पर पहुंचे। टीम ने राशन डिपो पर उपलब्ध राशन सामग्री के रिकॉर्ड की जांच की। वही यहां पर लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे राशन का पिछला पूरा ब्यौरा भी गहनता से जांचा। Jakhal News
इस दौरान अधिकारियों ने डिपो पर उपलब्ध सरसों के तेल के सैंपल भी लिए। जैसे ही सीएम फलाइंग के राशन डिपाे पर किए गए औचक निरीक्षण की जानकारी अन्य डिपो होल्डरों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। फूड सेफटी इंस्पेक्टर डॉ. आजाद सिंह राठी ने बताया कि सीएम फलांइंग को मिली शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। सेंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए विभाग की चंडीगढ़ लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– भाकियू जिला उपाध्यक्ष ने मिष्ठान खिलाकर दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद