नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के 1 अप्रैल से शुरू करदी गई थी। जिसके बाद मंडियों में धीरे-धीरे गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। जगह-जगह गेहूं के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। जब गेहूं मंडियों में आता है और सरकारी एजेंसियां खरीदती हैं परंतु गेहूं खरीद से पहले नमी की जांच की जाती है और पाया जाता है कि इनमें निर्धारित नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक है। Narwana News
जिसके चलते एजेंसियां नमी की अधिक मात्रा के कारण खरीद कार्य नहीं कर पा रही हैं। किसानों को सलाह देते हुए एजेंसी अधिकारियों ने कहा कि वे फसल बेचने से पहले उसे साफ कर लें, ताकि निर्धारित नमी की मात्रा होने पर तुरंत खरीद की जा सके। Narwana News
आढ़ती नहीं चाहता, मंडियों में अभी आए गेहूं
आढ़ती भी यह नहीं चाहता, कि मंडियों में गेहूं अभी आए। क्योंकि किसान तो कांटा करवाने के बाद फसल को मंडी में डालकर चला जाता है और उसको बेचने की जिम्मेवारी आढ़ती की बन जाती है। अगर फसल बिक भी जाती है और उसको बैगों में भर दिया जाता है, तो गेहूं की घटती आएगी। जिससे नुकसान आढ़ती को ही उठाना पड़ेगा। इसलिए आढ़ती अपने-अपने किसानों को कह रहे हैं कि अभी मंडी में फसल लेकर नहीं आए। Narwana News
वहीं किसानों के लिए आगे यह परेशानी आएगी कि मौसम विभाग द्वारा 13 से 15 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में अगर किसान गेहूं की फसल को नहीं कटवायेगा, बारिश होने के बाद उसमें कंबाइन नहीं चल पाएगी। जिससे फिर किसानों को फसल कटवाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। Narwana News
यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया