शिखर शिक्षा सदन में ईद उत्सव का आयोजन

Miranpur News
Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन में ईद उत्सव का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: क़स्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ईद का त्योहार अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी मुस्लिम शिक्षकों ,शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक उपहार दिए। छात्राओं ने ईद मुबारक ग़ज़ल गाकर अपनी प्रस्तुति दी। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नाटक की प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया। Miranpur News

विद्यालय के अध्यापक नवाब अहमद ने सभी विद्यार्थियों को ईद के त्योहार के बारे में विस्तार से समझाया और ईद के त्योहार को भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सावेज़ अली ने किया। कार्यक्रम में राशि अरोड़ा,बुलबुल चौधरी, सृष्टि चौधरी, शालिनी धीमान, अंजली सैनी, राहुल अरोड़ा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मोहम्मद अली, मलिक ख़ान,परवेज़ आलम,बिन्ते फ़ातमा और मरियम ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी को ढेर सारी बधाईयां दी। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा विभाग गंभीर