खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य श्री वीरेंद्र दहिया जी की अध्यक्षता में अंग्रेजी विभाग द्वारा कविता पाठ और समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभाग अध्यक्ष डॉ सीमांत और डॉ . सारिका के नेतृत्व में किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्राओं के उच्चारण और पठन कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास का गुण विकसित करना रहा। लिखित सामग्री को सही उच्चारण के साथ पढ़ने से तथा मंच पर कविता वचन करने से छात्राओं में अपनी बात सही तरीके से रखने का विश्वास पैदा होता है। Kharkhoda News
इस अवसर पर प्राचार्य जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी के लिए आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहने की कला होना बहुत जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर नौकरियां निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर )में ही उपलब्ध होने लगी हैं। अतः जिस युवा के पास अपनी बात सही ढंग से व्यक्त करने का कौशल है और अपने व्यक्तित्व का सही प्रभाव सामने वाले अधिकारी पर डालता है तो उसको कामयाबी मिलना सुनिश्चित हो जाता है। महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियां आयोजित करके शिक्षकगण छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं जो सराहनीय भी है। Kharkhoda News
इस कार्यक्रम में कविता पाठ प्रतियोगिता में कुल 18 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमें प्रथम स्थान पर छात्रा पारुल और भूमिका रही। द्वितीय स्थान पर खुशी और छाया तथा तृतीय स्थान पर कुसुम लता और वंशिका रही lसमाचार पत्र और पुस्तक वाचन प्रतियोगिता में कुल 17 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमें पहले स्थान पर छात्रा पारुल और तनु रही lदूसरे स्थान पर भूमिका और वंशिका तथा तीसरे स्थान पर मिताली और अनुषा रही। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्राचार्य श्री वीरेंद्र दहिया जी डॉ.प्रमिला डॉ. विजयदीप डॉ.प्रमिला रहे lसभी छात्राओं को प्रमाण पत्र और विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार देकर भी प्राचार्य जी द्वारा सम्मानित किया गया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Moongdal Sprouts Benefits: सुबह खाली पेट करें अंकुरित मूंग का सेवन, ऊर्जा से भरपूर गुजरेगा पूरा दिन