आचार संहिता के बावजूद पंजाब सरकार का विज्ञापन दिखाया | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: आदर्श आचार संहिता के बीच पंजाब के प्राइम सिनेमा घरों में सरकार के विज्ञापन दिखाए जाने पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। चुनाव आयोग के कहने पर प्राइम सिनेमा मालिक व प्रबंधकों और क्यूब सिनेमा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पंजाब चुनाव आयोग की तरफ से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमिशन आॅफ इंडिया को भी भेजी जा रही है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने मीडिया सर्टीफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी कमेटी पटियाला की सिफारिशों पर ये कार्रवाई की है। Patiala News
जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि सीईओ के कार्यालय को 6 अप्रैल को एक आरटीआई कार्यकर्ता से पंजाब सरकार के लोगो और मुख्यमंत्री के लोगो वाले प्रचार वीडियो विज्ञापनों के रुप में आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के बारे में शिकायत मिली थी। राज्य भर के सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित किया जा रहा है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर पटियाला से रिपोर्ट मांगी थी। सचिव जनसंपर्क विभाग से भी जानकारी ली गई है। फ्लाइंग स्क्वाड ने उक्त सिनेमा का दौरा किया। इसके बाद 6 अप्रैल को परमजीत सिंह मैनेजर प्राइम सिनेमाज राजपुरा को नोटिस भी जारी किया गया। इसके बाद, मुख्य रुप से सिनेमा में विज्ञापन के प्रदर्शन से जुड़ा मामला मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी पटियाला के समक्ष रखा गया। कमेटी पटियाला की सिफारिशों के कहने पर 8 अप्रैल को पटियाला पुलिस ने प्राइम सिनेमा व क्यूब सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी और 177 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की नगदी व आभूषण ले उड़े चोर