हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर से सात किलोमीटर दूर स्थित भद्रकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रा के उपलक्ष्य में लगने वाला मेला मंगलवार, 9 अप्रेल से शुरू होगा। देवस्थान विभाग की ओर से मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला शुरू होने में एक दिन शेष है। बावजूद इसके मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था बदहाल है। सोमवार को श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति के सदस्यों ने मेला स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान मेला स्थल पर बने शौचालयों पर ताले लटके मिले। पानी की व्यवस्था नहीं थी। Hanumangarh News
शौचालयों के आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए थे। समिति सदस्यों ने एक-दो शौचालयों के ताले खुलवाए तो टूंटी में पानी नहीं आ रहा था। स्टाफ ने जानकारी दी कि मेला शुरू होने के दिन शौचालयों के ताले खोले जाएंगे। यह हालात तब हैं जब जिला कलक्टर की ओर से देवस्थान विभाग को मेला स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया है। यही नहीं रोक के बावजूद शराब चढ़ाने के साथ पशु बलि भी दी जा रही है। श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मेला स्थल पर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
देवस्थान विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। मेला स्थल पर साफ-सफाई होनी जरूरी है। मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। सफाई व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। समिति सदस्य करण प्रजापत ने बताया कि मंदिर परिसर में शराब चढ़ाने व पशु बलि देने की सख्त मनाही होने के बावजूद रोजाना शराब चढ़ाई जा रही है और पशु बलि दी जाती है। लोग शराब पीकर गंदगी फैलाते हैं। इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगे हुए हैं। इस पर प्रशासन को ध्यान देते हुए रोक लगानी चाहिए। Hanumangarh News
प्रशासन ने खुलवाया लेकिन कब्जाधारियों ने फिर कब्जाया रास्ता!