नाना-नानी के घर आया हुआ था मृतक | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: मलोट निवासी तीन वर्षीय बच्चे की सोमवार सुबह घर में बने डिग्गी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। वह पिछले कुछ दिनों से रामपुरा नारायणपुरा में रहने वाले अपने नाना-नानी के घर आया हुआ था। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मलोट की इकबाल कॉलोनी निवासी गुरप्रीत सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर, तीन वर्षीय इकलौते बेटे एकम को मनप्रीत के मामा गुरसेवक सिंह की पत्नी अपने साथ रामपुरा ले आई थी। रामपुरा नारायणपुरा में रहता है। क्योंकि एकम ज्यादातर यहीं गुरसेवक की पत्नी के साथ रहता था जबकि उसकी मां मनप्रीत अपने मायके मलोट में रहती है। Abohar News
आज तीन साल का एकम घर पर खेल रहा था तभी घर में बने पानी के बर्तन का प्लास्टिक का ढक्कन खुल गया और वह उसमें गिर गया। जब गुरसेवक की पत्नी को काफी देर तक एकम दिखाई नहीं दिया तो उसने इधर-उधर देखा तो ढक्कन खुला था और अंदर झांककर देखा तो एकम उसमें डूबा हुआ था। उसने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से एकम को बाहर निकाला और सीतो को गुन्ना के अस्पताल ले गई। जब काफी देर तक डॉक्टरों ने उसकी देखभाल नहीं की तो परिजन एकम को अबोहर के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर संदीप ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:– Nuziveedu Seeds: बासमती की ये नई चार किस्में किसानों को कर देगी मालोमाल