संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। Sangaria News: मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को आओ बूथ चलें अभियान का आयोजन किया गया। बड़े उत्साह के साथ लोग अपनी मतदाता पर्ची लेने के लिए आए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीना ने बताया कि इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारियों एवं फील्ड फंक्शनरी के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची, परिवार वोटर गाइड का वितरण किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय भी फील्ड में रहे।तहसीलदार धर्मंेद्र जांदू ने बोलांवाली में मतदाता पर्ची वितरण का शुभारंभ करते हुए 19 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। Sangaria News
इस मौके पर विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवरतन वर्मा, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुनील गोदारा, नायब तहसीलदार मुरलीधर शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुभाष सुथार, बाल विकास अधिकारी अतुल नैनावत, ब्लॉक आरपी अमन मंगल, समस्त सैक्टर आॅफिसर सहित बूथ स्तर पर बीएलओ सहित फील्ड फंक्शनरी, हेला टोली, वोलियंटियर्स मौजूद रहे। अभियान में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर बूथ चलो अभियान की अपने हाथों से मतदाता सूचना पर्ची वितरण कर शुरुआत की। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– चोरी की दो बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार