बरवाला की साध-संगत ने सचखंड वासी रामकिशन इन्सां को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर दी श्रृद्धांजलि

Naamcharcha
Naamcharcha: बरवाला की साध-संगत ने सचखंड वासी रामकिशन इन्सां को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर दी श्रृद्धांजलि

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। हांसी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। नामचर्चा में आस-पास के गांवों व शहर से भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर नामचर्चा की शुरूवात की। नामचर्चा में सचखंड वासी रामकिशन को साध-संगत ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। कविराजों ने पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया।

इस दौरान जिम्मेवारों द्वारा सच कहूँ की इनामी योजना के तहत विजेताओं को तीसरे व चौथे इनाम बैग व वाटर बोतल बांटे गए। मास्टर ईश्वर इन्सां ने सच कहूँ के विषय में कहा कि सच कहूँ को पढ़कर घर बैठे-बिठाये खुशियां प्राप्त कर सकतें हैं। सच कहूँ भयानक बिमारियों से बचाने हेतु कवच का काम करता हैं। क्योंकि सच कहूँ में पूज्य गुरु जी के स्वरुप के दर्शन करके भी खुशियां ले सकते हैं। सच कहूँ में खेती बाड़ी से सम्बंधित व अनेक प्रकार की बिमारियों के समाधान से सम्बंधित जानकारी मिलती है। इसके अलावा सच कहूँ में करियर से सम्बंधित जानकारी हासिल कर बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जिम्मेवार काशीराम ने सचखंड वासी रामकिशन के बारे में कहा कि सचखण्ड वासी रामकिशन हमेशा सेवा के लिए तैयार रहता था। Naamcharcha

जब भी सेवा के लिए उनको फोन करते थे वे हमेशा तैयार रहते थे। धन्य है वो रूह जिन्होंने ऐसे लाल को जन्म दिया। इस दौरान आईटी विंग के जिम्मेवार दिनेश सोनी ने सोशल मिडिया क्राइम से सम्बंधित साध-संगत को जानकारी दी। इस मोके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, 85 मेंबर रमेश इन्सां, ग्रीन एस जिम्मेवार बजरंग सोनी इन्सां, 85 मेंबर सूबे सिंह इन्सां, मास्टर राजकुमार इन्सां, साधुराम इन्सां, सदीक इन्सां, सच कहूँ होकर श्यामलाल इन्सां, बलवान इन्सां राजली, धोला इन्सां, दिनेश सोनी, सीमा मेहरा, सीमा गर्ग, नीना गुप्ता, रजनी इन्सां, सुमन सैनी, आशा इन्सां, नीलम नापा, नन्ही इन्सां व साध-संगत उपस्थित रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर धूमधाम से मनाया स्थापना माह