Punjab News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोगा और जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटें जीतने के लिये पूरी मेहनत से जुट जाने को कहा। मान ने कहा कि पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि फरीदकोट से आप उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल हैं, जो एक गरीब परिवार से थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से ऊंचाइयों को छुआ। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने सफलता हासिल की।
Swollen Veins: क्या फूली हुई नसें हानिकारक हैं? लक्षण, कारण और उपचार, जानें डॉक्टर की जुबानी
मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये दिन में पर्याप्त बिजली मिल रही है। लोगों ने उन्हें बताया कि शून्य बिजली बिल ने उनके वित्तीय बोझ को हल्का कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके घरों पर राशन मिल रहा है, लोग के दरवाजे पर रजिस्ट्री और दस्तावेजीकरण जैसी सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ जैसे नारे सुनने के लिये हमें किसी को पैसे नहीं देने पड़ते, बल्कि हम इस तरह काम करते हैं कि लोग दिल से हमारे नारे लगायें। Punjab News
मान ने कहा कि भाजपा को गलतफहमी हो गयी है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया जायेगा, तो आप खत्म हो जाएगी। उन्हें नहीं पता कि केजरीवाल एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि वह एक सोच है। आप किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल में डाल सकते हैं, लेकिन आप उसके विचार को कैसे कैद कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये आप के राज्य सभा सदस्य और पार्टी के महासचिव डॉ संदीप पाठक ने इस कठिन समय में एक साथ आने का आग्रह किया।
Signs of Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के 5 लक्षण, पीला जहर निकालेंगे ये घरेलू उपाय
उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि वे दो महीने के लिये अपने मुद्दों को किनारे रख दें और आप को पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दिलाने के लिये काम करें। पाठक ने सभी पार्टी र्यकतार्ओं को कल खटकड़ कलां में बड़ी संख्या में उपवास में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी जनता की है, हमने जहां भी जीत दर्ज की वह हमारे स्वयंसेवकों की मेहनत का नतीजा है। आज वे (भाजपा) हमारी पार्टी को तोड़ने और खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब जुल्म या अन्याय बर्दाश्त नहीं करता, जवाब देता है।