Gold- Silver Price Today: आज डरा रही हैं सोना- चांदी की कीमतें! 

Gold Price Today

Gold- Silver Price Today: नई दिल्ली। सोना-चाँदी के भाव दिन-प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे हैं हालांकि अमेरिकी डॉलर की दरों में वृद्धि हो रही है, बावजूद इसके, यूएस फेड दर में कटौती की चर्चा पूरे सप्ताह रही और सोने और चांदी की कीमतें आसमान में रही जोकि एक रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून 2024 की समाप्ति के लिए सोना वायदा अनुबंध शुक्रवार को 70,699 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें भी सप्ताह के आखिरी सत्र में 81,030 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की हाजिर कीमत 2,230.47 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई को छूने के बाद 2,329 प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई, जबकि चांदी की कीमत 2.10 प्रतिशत बढ़कर 27.46 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। Gold- Silver Price

सोने, चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी क्यों? | Gold- Silver Price

विशेषज्ञों की मानें तो बीते पूरे सप्ताह सोने और चांदी के दाम आसमान में रहे,क्योंकि बाजार को ये उम्मीद थी कि निकट भविष्याविधि में उच्च ब्याज दर व्यवस्था कम हो सकती है। लेकिन वो नहीं हुई, उसके कुछ प्रमुख कारण जोकि सूचीबद्ध किए जा हैं। यूएस फेड रेट कट का दांव, बढ़ता भू-राजनीतिक जोखिम, चीन द्वारा आक्रामक खरीदारी, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आम चुनावों से पहले अनिश्चितताएं और भारतीय राष्ट्रीय रुपये।

आज यदि सोने और चांदी की कीमतें देखें तो डराने वाली हैं, जोकि आसमान छू रही हैं। एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा कहती हैं कि यह सोने की कीमत में एक रिकॉर्ड तेजी है, क्योंकि 70,699 रुपये प्रति 10 ग्राम की सोने की कीमत इससे पहले कभी इतनी नहीं बढ़ी, यह एक रिकॉर्ड ऊंचाई है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में लचीलेपन के बावजूद लगातार तीसरे सप्ताह सोने-चाँदी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। हाल ही के सप्ताह में चीन में केंद्रीय बैंक द्वारा सोने-चाँदी की निरंतर खरीदारी और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आगामी चुनावों से उत्पन्न अनिश्चितता भी एक सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने की डिमांड बढ़ा रही है, जिससे भारतीय रुपया गिर रहा है, जिससे घरेलू बाजारों में इसकी कीमतों को भी समर्थन मिल रहा है। Gold-Silver Rate Today

आगामी दिनों में उम्मीद जताई जा रही है कि सोने की कीमतें 72,000 प्रति 10 ग्राम या 2380 डॉलर प्रति औंस पहुंच सकती हैं। निवेशक इस तेजी के रुझान के बीच खरीदारी के अवसरों पर ध्यान देते हुए सोने की कीमतों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। कीमती धातु की यह तेजी अच्छा संकेत है। आगामी थोड़े ही समय में यह पीली धातु 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। Gold- Silver Price

Salary Hike in India: खुशखबरी! ‘‘भारत में इस साल इतनी बढ़ेगी सैलरी’’ जूनियर मारेंगे सीनियर्स से बाजी!…