Road Accident: बस टायर के नीचे आने से बच्ची की मौत

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

शिवालिक स्कूल प्रताप नगर के बस ड्राइवर ने बच्चों को उतार लगाया बैक गियर

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: प्रताप नगर स्थित शिवालिक हाई स्कूल के बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस ड्राइवर ने छोटे बच्चों को नीचे उतार कर बैक गियर लगा दिया। जिससे तीन बच्चे बस के नीचे आ गए। जिसमें से दो बच्चों को एक महिला ने खींच लिया जबकि एक छोटी बच्ची टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है वहीं कार्रवाई की मांग की है। Yamunanagar

टिब्बी अराइयां निवासी जीराम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने दो बच्चों साढे तीन वर्षीय बेटी मिस्टी व 5 वर्षीय बेटे लविश का दाखिला प्रताप नगर स्थित शिवालिक स्कूल में करवाया था। पहली अप्रैल से बच्चे स्कूल जाने शुरू हुए थे। आज लगभग ढाई बजे स्कूल की बस आई। जिसमें परिचालक नहीं था, केवल चालक था। उसने छोटे बच्चों को सड़क पर ही उतार दिया और लापरवाही से बस को स्टार्ट रखा व बैक गियर लगा दिया। जिससे तीन बच्चे बस के नीचे आ गए।

मौका पर खड़ी उनकी पत्नी ने दो बच्चों को मौका पर खींच लिया जबकि उनकी बेटी मिस्टी टायर के नीचे आ गई। जिससे मौका पर ही उसकी मौत हो गई। जी राम ने बताया कि शिवालिक स्कूल व चालक की सबसे बड़ी लापरवाही है। छोटे बच्चों के साथ परिचालक होना जरूरी है लेकिन यहां केवल चालक ही छोटे बच्चों को ला और ले जा रहा है। परिजनों ने आरोपी चालक व स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि अन्य बच्चों के साथ हादसा न हो सके।

उधर इस बारे में थाना प्रभारी सतनाम सिंह का कहना है कि अभी उनके पास शिकायत आई है वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे। Yamunanagar

यह भी पढ़ें:– Weather Update: अब सताएगी गर्मी की तपन, इस दिन तक बढ़ेगा तापमान