लाखों का सामान जलकर राख | Rohtak News
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: रोहतक शहर के भिवानी स्टैंड स्थित एक हैंडलूम की दुकान में देर रात आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपर बने मकान में सो रहे परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रांरभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
पीड़ित दुकानदार मनोज जैन ने बताया कि भिवानी स्टैंड पर उसकी दक्ष हैडलूम के नाम से दुकान है और उसका परिवार दुकान के ऊपर ही रहता है। शाम को वह दुकान बंद करके सोने के लिए लिए ऊपर मकान में चला गया। रात को करीब दो बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। सूचना पाकर पूरा परिवार नीचे उतर आया और दुकान को संभाला। परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना तुंरत पुलिस व दमकल विभाग को दी और स्वयं भी दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ने लगी और नियंत्रित नहीं हुई।
काफी देर बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार मनोज जैन ने आरोप लगाया कि अगर समय पर दमकल विभाग की गाडियां पहुंच जाती तो उसका लाखों रुपए का सामान जलने से बच जाता। आग लगने से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडित परिवार ने जिला प्रशासन व सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। विधायक बतरा ने पीडित दुकानदार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– मंदिर में रहने वाले दीपक ने ही की थी पुजारी की हत्या