हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सेंट्रल वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन लेबर यूनियन ने मंडियों में सरसों की खरीद सुचारू रूप से करने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन सदस्यों ने शुक्रवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के शेरसिंह शाक्य ने बताया कि मंडियों में सरसों की फसल कटकर आ चुकी है। सरसों की सरकारी खरीद में तेजी लाई जाए ताकि किसानों को 1000 से 1200 रुपए का नुकसान नहीं उठाना पड़े। Hanumangarh News
दूसरी मंडियों की तरह टाउन की सरसों टाउन धानमंडी में ही लगाई जाए ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके। मजदूर एक साल से रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मंडियों में सरकारी खरीद सुचारू रूप से की जाए ताकि किसानों को नुकसान नहीं झेलना पड़े। टाउन की सरसों टाउन में लगाई जाए। अन्यथा मजबूर होकर मजदूरों को आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी जुम्मेवारी मंडी समिति की होगी। इस मौके पर बहादुर सिंह चौहान, बसंतसिंह, शमशेर अली, हरजीराम आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Hanumangarh : यातायात व्यवस्था बदहाल, दुकानदार परेशान! विरोध करने पर यातायात पुलिस ने काटे चालान!