जिले की सीमाओं से रहेंगे बाहर | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस की ओर से तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर करवाया गया। यह तीनों जिले की सीमाओं से बाहर रहेंगे। वे निष्कासन अवधि में जिस जिले के स्थान पर निवास करेंगे उस क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। निष्कासन अवधि की समाप्ति पर सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत करवाकर हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश कर सकेंगे। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने एवं जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की संस्तुति पर जिला कलक्टर कानाराम की ओर से तीन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। आदतन अपराधियों के विरूद्ध राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के प्रावधानानुसार यह कार्रवाई की गई है।
जिन तीनों आदतन अपराधियों को तड़ीपार किया गया है उनमें राजकुमार पुत्र दौलतराम माली निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन, मुकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद जाट निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन व नरेश कुमार (21) पुत्र राजकुमार सिंधी निवासी वार्ड 16, गांधीनगर, जंक्शन शामिल हैं। एसपी विकास सांगवान के अनुसार जिला पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों को चिन्हित कर एक-एक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में इन तीनों आदतन अपराधियों को जिला बदर करवकर अन्य जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। Hanumangarh News
Hanumangarh : यातायात व्यवस्था बदहाल, दुकानदार परेशान! विरोध करने पर यातायात पुलिस ने काटे चालान!