जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीरवार को आरएएफ बल व स्थानीय पुलिस बल ने टोहाना डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देशन में जाखल में सैकड़ों जवानों ने शहर के विभिन्न हिस्सों व बाजारों में फ्लैग मार्च निकालते हुए नागरिकों से शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। Jakhal News
टोहाना डीएसपी शमशेर सिंह ने थाना प्रभारी जाखल के साथ पुलिस बल व आरएएफ बल को साथ लेकर गांव खंड जाखल के गांव कुदनी, उदयपुर, जाखल गांव व जाखल शहर, तलवाडा, म्योंद, धारसूल, कुलां, आकावाली व जमालपुर से होते हुए टोहाना तक फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– सोनिया गांधी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली