एक माह से लापता मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को किया परिजनों के हवाले
संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मंदबुद्धि लोगों का दर्द समझा और मानवता भलाई की कड़ी में ‘इंसानियत’ मुहिम की शुरूआत की जो इन बेसहारों को सहारा देने का जरिया बनी। इसी मुहिम के अंतर्गत संगरिया ब्लाक के सेवादारों ने मानसिक रूप से परेशान बेसहारा युवक की सार-संभाल कर उसके परिजनों की तलाश कर बुधवार को उनके सुपुर्द किया। Sangaria News
प्रेमी सेवक ओम प्रकाश बुडानिया इन्सां ने बताया कि 23 मार्च को चोरमार ब्लॉक के मिठड़ी गांव के सेवादार भाई जगतार सिंह इन्सां को संगरिया के एसकेजीवी कॉलेज के पास एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला जो भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था और अपने आप से बातें कर रहा था। प्रेमी भाई ने इसकी सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के लालचंद इन्सां को दी। प्रेमी भाइयों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। उसके बारे में पूछताछ करने पर उसने अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी। Sangaria News
ऐसी हालत में प्रेमी भाइयों ने उस व्यक्ति की सार-संभाल की, खाना खिलाया। पुलिस थाना में सूचना देने के बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र में लेकर आए। यहां उसके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की व डॉक्टरी जांच भी करवाई गई। हालत में सुधार आने पर उसने अपना नाम सोमपाल निवासी सरूरपुर तहसील सरधना मेरठ यूपी बताया। इसके आधार पर सेवादार भाइयों ने उसकी तलाश करनी शुरू की। इस प्रकार सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से परिजनों का पता लगाया गया। जब उसके परिजनों को पता चला कि सोमपाल सही सलामत है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। Sangaria News
सोमपाल को सही सलामत उसके परिवार के सुपुर्द किया | Sangaria News
वह पूज्य गुरुजी का व साध-संगत का लाख-लाख बार धन्यवाद करने लगे। परिजनों को खबर मिलते ही भांजा आकाश व जीजा अमित कुमार सोमपाल को लेने बुधवार को संगरिया पहुंचे। सोमपाल के भांजे आकाश ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व मानसिक रूप से बीमारी की हालत में उसके मामा सोमपाल घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। कई जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इस प्रकार सभी कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल शेखावत व शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मानसिक रूप से परेशान सोमपाल को सही सलामत उसके परिवार के सुपुर्द किया।
इस पुनित कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, महेश गोयल इन्सां, रविन्द्र खोसा इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल, रॉकी गर्ग इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओम प्रकाश बुडानिया इन्सां का सहयोग रहा। Sangaria News
Rajasthan Lok Sabha Election : राजकीय महाविद्यालय से 18 अप्रैल को रवाना होंगे मतदान दल