Earthquake: फिर हिली धरती, लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से सहमे लोग!

Earthquake
Earthquake : 80 से ज़्यादा भूकंप से धरती पर आया भूचाल! इससे पहले 14 लोगों की ले ली थी जान!

Earthquake Today: जापान। जापान में आज फिर दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिससे लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए। यह भूकंप होंशू के पूर्वी तट पर 6.1 तीव्रता से आया। जो दुनिया के सबसे अधिक विवर्तनिक रूप से सक्रिय देशों में से एक है, में भवन निर्माण के सख्त मानक हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संरचनाएं सबसे शक्तिशाली भूकंपों का भी सामना कर सकें। लगभग 125 मिलियन लोगों का घर, द्वीपसमूह, हर साल लगभग 1,500 झटके का अनुभव करता है, जिनमें से अधिकांश हल्के होते हैं। Earthquake

चीन में भी गुरुवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया | Earthquake

वहीं चीन के किंघई में भी गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार गुरुवार को उत्तर पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत के मंग्या शहर में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किमी थी। लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह भूकंप का झटका बुधवार को ताइवान में आए रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के ठीक एक दिन बाद आया। इस भूकंप के बाद जापान के योनागुनी द्वीप में सुनामी भी आ गई। इस भूकंप में कम से कम 7 लोग के मारे जाने का अनुमान है और 700 से अधिक अन्य घायल बताए गए। Earthquake

Telangana’s Sangareddy Explosion : कैमिकल फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, कई जिंदा जले!