मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। Blood Donation: किसी जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत हो और उसे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की याद ना आए ऐसा कैसे हो सकता है, मुसीबत की घड़ी में सच्चा सौदा के सच्चे प्रहरी ही तो इंसानियत के काम आते हैं। बहन फूलवती, निवासी शास्त्री नगर मेरठ जो की मेट्रो हॉस्पिटल मेरठ में भर्ती थी, ओपन हार्ट सर्जरी होनी थी। ब्लड की जल्दी से कहीं से व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। फिर अचानक उन्हें डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की याद आई, और उनके परिवार वालों ने आश्रम के जिम्मेदारों से संपर्क किया। Meerut News
जिम्मेदारों ने ब्लॉक मेरठ कैंट के सेवादारों को यह पुण्य कार्य करने के निर्देश दिए। इस पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां पुत्र रकम सिंह इन्सां निवासी कंकरखेड़ा ने अपनी ड्यूटी को भी छोड़कर इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए बहन के लिए रक्तदान किया। जिस पर उसके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी का हार्दिक धन्यवाद किया जिनकी प्रेरणा से सेवादारों द्वारा रक्तदान करने पर बहन की जान बच गई। Meerut News
यह भी पढ़ें:– पति की अंतिम इच्छा को पत्नी ने किया पूरा