सार संभाल कर परिजनों की तलाश में जुटे सेवादार | Sangaria News
संगरिया (सच कहूं न्यूज़)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर संगरिया की साध-संगत ने एक और लगभग 30 वर्षीय गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान युवक की संभाल करते हुए परिजनो का पता लगाने में जुट गई है। Sangaria News
जानकारी के अनुसार गांव भाखरा वाली के पास संगरिया पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर तैनात पुलिसकर्मी शंकर लाल ने एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां को दी। जिस पर संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लाल चंद इन्सां व अन्य सेवादार भाइयों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ललित सिंह निवासी उतराखंड बताया। दिमागी संतुलन सही नहीं होने पर उसने अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जिससे उसके परिजनो का पता लगाया जा सके। Sangaria News
ऐसी हालत में सेवादार भाईयों ने पुलिस थाना में सूचना देने के बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में लेकर आए। यहां उसके रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद उसके परिजनो की तलाश के लिए लिए सोशल मीडिया के सहारे गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की। इस संबध में पुलिस प्रशासन व मीडिया से भी सहयोग की अपील की है। इस कार्य में मुख्य रूप से 15 मैंबर प्रबल गोयल , रॉकी गर्ग ,पवन कुमार जंडवाला,रविंद्र खोसा, कुशल, सुरेन्द्र जग्गा, अमरा राम, गोपाल ने सहयोग किया। Sangaria News
Rajasthan Weather : पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार, हो सकती है भारी बारिश और ओलावृष्टि!