खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: ठरवी | Jakhal News
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: गांव सिधानी में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से 80 किलो भार वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का दर्शकों की किलकारियां के बीच शुभारंभ हुआ। जिसमें गांव रायदराना (पंजाब) की टीम ने गांव चांदपुरा की टीम को हराकर अपनी जीत के झंडे गाड़े। वहीं कबड्डी 63 किलो भार वर्ग के फाइनल मैच दौरान गांव सिधानी की टीम ने सभी टीमों को हराकर अपनी जीत का लोहा मनवाया। Jakhal News
इस मौके क्लब के प्रधान गुरदास व उपप्रधान अर्जुन, बिट्टू सिंह, पाली इत्यादि की ओर से कबड्डी खेल मेले की सफलता के लिए अरदास की गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत भोलेनाथ धारसूल, बलजिंदर ठरवी, राम सिंह हरी स्पोर्ट्स क्लब चांदपुरा से गुरसेवक काला, सत्तू हरिका, बादल चांदपुरा, सुखबीर सरां इत्यादि ने पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय किया और रिबन काटकर मैच की शुरुआत करवाई। इसकेे अलावा टूर्नामेंट में विशेष रूप से पहुंचे बेगमपुरा चैरिटेबल ट्रस्ट के केशियर अमरीक भैन्स, मुख्य प्रचारक प्रीत रविदासिया, वाइस चेयरमैन सतपाल पाली इत्यादि गणमान्य लोगों ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने खेल व खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए क्लब के सदस्यों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुकाबलों में कबड्डी मैचों की कमेंट्री की भूमिका सतनाम भूंदड़, बब्बू लधाल, बब्बू गदरियानी, काला कुलरियां ने की। जबकि रेफरी की भूमिका सीरा भपाल, हरभजन साधनवास, रणजीत बरनाला, मलकीत लहरा, लाली ढांडोली, कोच सतीश धारसूल ने निभाई। जानकारी देते हुए क्लब सचिव ने बताया कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उनकी ओर से कबड्डी खेल का आयोजन करवाया जा रहा है। Jakhal News
मुकाबले की विजेता टीमों को जहां नगद राशि से पुरस्कृत किया गया वही कल्ब की और से सम्मान चिन्ह और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सरपंच सोनू गुर्जर, बिल्लू, बिट्टू, रिंकू, सुखचैन, गुरजंट महेलू, बुधराम, बलदेव ग्रेवाल चांदपुरा, वीरवल सैनी, संसार ग्रेवाल, मंजीत धानियां, मेला सिंह, सुखचैन, रिंकू, बिट्टू मराडे, जाखल गांव के सरपंच जगबीर गोस्वामी जग्गा, आड़तिया संगठन के उप उपप्रधान पप्पू गर्ग, मेजर बेलदार, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सीएम नायब सैनी के बारे में दिया ये बड़ा बयान