कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी व हरियाणा के सर्किल स्तर के पुलिस अफसरों की संयुक्त बैठक में बॉर्डर पर होने वाले आवागमन पर कड़ी निगरानी रखे जाने को लेकर गहन चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनावों को निर्विघ्न, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु हरियाणा के बापौली में दोनों प्रदेशों के पुलिस अफसरों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें बॉर्डर से अवैध एवं प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने के लिए गहन विचार-मंथन किया गया। Kairana News
बैठक में निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर सर्तक दृष्टि रखे जाने के बारे में भी वार्ता हुई। इस दौरान सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना तथा सीओ समालखा नरेन्द्र कुमार, सीओ हेड क्वार्टर पानीपत धर्मवीर सिंह, एसएचओ समालखा फूलसिंह, एसएचओ सनौली संदीप कुमार व थानाध्यक्ष बापौली अतर सिंह आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जनता जूनियर हाईस्कूल के तीन विद्यार्थियों का नवोदय में चयन