हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। होली के दिन शराब के नशे में धुत्त होकर गली में गालियां निकाल रहे दो भाइयों को गालियां निकालने से रोकना इनके ताऊ के लडक़े को महंगा पड़ गया। दोनों भाइयों ने घर में घुसकर लाठी-सरिए से हमला कर अपने ताऊ के लडक़े के नाबालिग पुत्र के गंभीर चोटें मारी। घायल किशोर का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के पिता की ओर से इस संबंध में अपने चचेरे भाइयों के खिलाफ नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार सदीक (38) पुत्र साहबराम निवासी सांगठिया ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 25 मार्च को उसका चचेरा भाई संजू व बबलू पुत्र बनवारी निवासी सांगठिया शराब के नशे में धुत्त होकर गली में गालियां निकाल रहे थे। दोपहर करीब एक बजे उसने व अन्य लोगों ने संजू व बबलू को कहा कि अब होली का समय समाप्त हो चुका है। नहाकर नए कपड़े पहन लो। इस बात से संजू व बबलू उनसे नाराज होकर अपने घर चले गए। थोड़ी देर बाद संजू व बबलू हाथों में लाठियां लेकर उसके भाई दारासिंह के घर के आगे आए और जबरदस्ती उसके भाई दारासिंह के घर में घुसने लगे।
रिपोर्ट के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दारासिंह के घर पर बैठे उसके पुत्र आरिफ ने झगड़े की आशंका को देखते हुए घर का दरवाजा बंद कर दिया। इस पर संजू व बबलू तैश में आ गए और आरिफ को गालियां निकालते हुए दरवाजा खोलने की बात कही। जब दरवाजा नहीं खोला तो संजू व बबलू दीवार फांदकर दारासिंह के घर के अंदर घुस गए। घर में घुसने के बाद संजू व बबलू ने लाठियों व सरियों से वार कर उसके पुत्र आरिफ के चोट मारी। इससे आरिफ बेहोश हो गया। दारासिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। Hanumangarh News
शोर सुनकर वह भागकर दारासिंह के घर में आया तो संजू व बबलू वहां से फरार हो गए। चोट लगने से आरिफ के सिर व मुंह से खून निकल रहा था और वह बेहोश पड़ा था। इसके बाद वह आरिफ को इलाज के लिए नोहर के सरकारी अस्पताल लेकर गया। आरिफ की गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ से आरिफ की गम्भीर चोटों को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया। आरिफ बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसआई सुशील कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Sach Kahoon Lucky Draw 2024: सच कहूँ पाठकों पर हुई इनामों की वर्षा! जानें कौन बना लक्की विनर?