हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन व गोलूवाला थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रविवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम टिब्बी बाइपास रोड पर पहुंची तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके पास अवैध देसी पिस्तौल (कट्टा) मिला। पुलिस ने अवैध पिस्तौल बरामद कर मौके से विक्की (19) पुत्र विनोद कुमार सोरगर निवासी वार्ड 46, सोरगर मोहल्ला, टाउन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई रतनलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News
दूसरी तरफ गोलूवाला पुलिस थाना के एएसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने चक 36 एमओडी रोही में जोड़कियां मोड पर कार्रवाई करते हुए मंगासिंह (27) पुत्र जगदीश सिंह मजहबी निवासी ढाणी चक 36 एमओडी को 12 बोर के अवैध देसी कट्टा व 12 बोर के एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। जांच थाना प्रभारी एसआई रमेश पन्नू कर रहे हैं। Hanumangarh News
Heavy Rain: आसमान फटा, ऊपर से गिरे सोने के सिक्के!