हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: शिकोहाबाद के ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 11 तक के मेधावी छात्र छात्राओं का परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले मिधावियो को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राज पचौरी, प्रधानाचार्य सुमनलता पचौरी ने छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
कक्षा नर्सरी में तेजस प्रथम, दीक्षा, अविका, अयुषी द्वितीय, सुमित तृतीय, कक्षा एलकेजी में रूद्र, अरोही व श्रेयश प्रथम, मानवी, निषिका अंशिका द्वितीय व अरूषी, अराधया, वैभव तृतीय, कक्षा यूकेजी में अर्पिता, चारू, प्राशी, माधव, आरव प्रथम, श्रष्टी, काव्या, रियांश द्वितीय, उज्जास्वनी, दिव्यांशी, अन्या, आध्या तृतीय, कक्षा 1 में मन्नत प्रथम, आरूष द्वितीय व अलंक्रता तृतीय, कक्षा 2 में माधव, रियांश प्रथम, कक्षा 3 में उन्नाती प्रथम, राधव द्वितीय, कक्षा 4 में अन्या प्रथम, शिवांश द्वितीय, कक्षा 5 में एकलव्य प्रथम, रिषिका द्वितीय व हारून तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इधर कक्षा 6 में हर्ष प्रथम, कक्षा 7 में देव प्रथम, अनु द्वितीय, कक्षा 8 में दीपक प्रथम, भावना द्वितीय, कक्षा 9 में सोम्य प्रथम ऐंजल, कक्षा 11 में पियूष, वैभवी, तायबा प्रथम, कुमारी प्रतिक्षा, मानवी, नेहा द्वितीय व प्रिया, प्रगती, युगांक तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रबंधक ने सभी मेधावियों से कहा कि सफलता पाने के लिए जीवन में अनुशासन व लक्ष्य रखना जरूरी है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– काले शीशे व ब्लैक फिल्म लगाने वालों का होगा चालान: एसपी