कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: इंडिया गठबंधन से कुरुक्षेत्र लोकसभा से आप आदमी पार्टी व् कांग्रेस के सांझे उम्मीदवार सुशील गुप्ता रविवार को कैथल में अपने कार्यालय में पहुंचे। यहाँ पहुँचने पर उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुछ युवाओं को पार्टी भी ज्वाइन करवाई। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है हमने सविंधान को बचाना है, देश के लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओ को बचाना है। बीजेपी के मन में इंडिया गठबंधन को लेकर डर बैठ चूका है। Kaithal News
देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सिटिंग मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल भेज दिया गया हो। चुनाव की अधिसूचना जरी होने से एक हफ्ते पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाया जा रहा है। इस सब से दिखता है कि बीजेपी में हडकंप मच गया है और इसी के चलते आज हरियाणा। लोकसभा उम्मीदवार 10 में से 6 कांग्रेस से गये हुए व्यक्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले जिस व्यक्ति को कुरुक्षेत्र जनसभा के दौरान कोयला चोर बताकर गये थे, आज उसी व्यक्ति को टिकट देकर कोहिनूर साबित करने में लगे हुए है। नवीन जिंदल ईडी के दर से भाजपा में आया है। Kaithal News
सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे मुद्दे बिलकुल स्पष्ट है देश की जनता को अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्षा सुविधाए , युवाओ को रोजगार देना और सभी को साथ लेकर चलना। चुनाव रुझान के बारे में बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि सभी विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने जा रही है, चाही वो बीजेपी का उम्मीदवार हो या कोई वोट काटू उम्मीदवार। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन एक तरफ़ा जीत हासिल करेगा। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने दिखाई एकजुटता