जयपुर (सच कहूं न्यूज)। ए.सी.बी. मुख्यालय (Anti Corruption Bureau Office) के निर्देश पर अजमेर इकाई ने ब्यावर के क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनरक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी, ब्यावर नितिन शर्मा एवं वन रक्षक नरसी राइका परिवादी से उसकी कोयले की गाड़ी को छोड़ने की बकाया राशि मांगकर परेशान कर रहे थे। Jaipur News
इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी नितिन शर्मा एवं नरसी राईका को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने शिकायत से पूर्व ही कोयले की गाड़ी छोड़ते समय परिवादी से 85 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। Jaipur News
SI Suspended: अफ़ीम तस्करी मामले में बीकानेर पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ़्तार