18 अप्रैल तक होंगे आवेदन, 24 को जारी होंगे रोल नंबर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab School Education Board: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा शेड्यूल घोषित कर दिया है। परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को करवाई जाएगी। जबकि परीक्षा के लिए दाखिला फार्म 1 अप्रैल से भरे जाएंगे। 18 अप्रैल तक परीक्षा के लिए फार्म भरे जाएंगे। Punjab Board
वहीं, परीक्षा के लिए रोल नंबर 24 अप्रैल को आॅन लाइन जारी किए जाएंगे। पीएसईबी ने लोगों से अपील की है कि तय समय पर दाखिला फार्म भरें, ताकि उन्हें बाद में दिक्कत न उठानी पड़े।
फार्म भरते समय यह दस्तावेज लगाने होंगे | Punjab Board
परीक्षा फार्म जमा करवाते समय परीक्षार्थियों को कक्षा 10वीं पास का असल सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र व अटेस्टेड 2 फोटो कॉपी साथ लेकर बोर्ड मुख्यालय आनी होगी। तय तिथि तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वरना बाद में बोर्ड की तरफ से रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।
हर तीन महीने बाद होती है परीक्षा
राज्य में पंजाब राज भाषा एक्ट लागू है। ऐसे में किसी भी तरह की सरकारी नौकरी लेने के लिए 10वीं कक्षा तक पंजाबी की पढ़ाई को जरूर किया गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले आवेदक भी सरकारी नौकरी ले पाए। इसके लिए हर तीन महीने के बाद पीएसईबी द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है। Punjab Board
यह भी पढ़ें:– अमृतसर से देहरादून के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू