स्कार्पियो की टक्कर के बाद ऑल्टो से टकराई स्विफ्ट, घायलों को इलाज के लिए किया रेफर
गिद्दड़बाहा (सच कहूँ न्यूज)। Giddarbaha News: गिद्दड़बाहा में एकाएक कर तीन कारों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा घटित हुआ है। हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में टक्कर के बाद ऑल्टो कार पलट गई। तीनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उधर, घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना वीरवार की दोपहर गिद्दड़बाहा-मलोट रोड चौरास्ते पर मार्कफेड प्लांट के निकट हुई है। Muktsar News
जानकारी के अनुसार रावल सिंह निवासी जिला श्रीगंगानगर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मलेरकोटला से माथा टेकने के बाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सवार होकर घर वापस जा रहे थे। जब वह गिद्दड़बाहा के मार्कफेड प्लांट के समीप चौरास्ते पर पहुंचे तो उनकी कार को पीछे आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो जिसको सुरमनदीप निवासी बुर्ज महिमा चला रहा था, ने टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त कार गिद्दड़बाहा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार टकरा गई। आॅल्टो कार सुखपाल सिंह चला रहा था। एक एक कार तीन कारों के आपस में टकराने के उपरांत स्विफ्ट डिजायर कार में सवार रावल सिंह, रविंदर सिंह, सुरिंदर कौर व स्कार्पियो में सवार सुरमनदीप सिंह व काला सिंह तथा आॅल्टो कार में सवार सुखपाल सिंह घायल हो गए। Muktsar News
घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलविंदर सिंह व सहायक कर्मचारी नवजोत कौर व राहुल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर सिविल अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर धरिंदर गर्ग ने बताया कि घायलों में महिला सुरिंदर कौर की मौत हो चुकी है। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक सेहत सुविधा देने के बाद रावल सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा एम्ज के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर एएसआई गुर इकबाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– Weather Update: हरियाणा में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी