IIT Kharagpur का सिविल इंजीनियरिंग फेस्ट “मेगालिथ 2024”, सफलतापूर्वक आयोजित

Megalith 2024
Megalith 2024

— IIT Kharagpur Megalith 2024 —

“मेगालिथ” भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सालाना आयोजित किया जाने वाला तकनीकी उत्सव है। इस फेस्ट का उद्देश्य सभी नये सिविल इंजीनियरिंग छात्रों को जरूरी व्यवाहरिक कौशल की चुनौतियों का अनुभव करवाना है। इस बार भी मार्च के प्रथम सप्ताह में “मेगालिथ 2024” (Megalith 2024) का आयोजन किया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि फेस्ट में इस बार कंप्यूटर ड्राइंग से लेकर डिज़ाइन तक, कोडिंग से लेकर वास्तविक निर्माण तक, में बहुमूल्य अनुभव प्राप्त करने व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।

स्पांसर:-

इस बार एल एंड टी टाइटल स्पांसर, एलीगेंट स्टील को- टाइटल स्पांसर, एयरअर्क प्लैटिनम स्पांसर, तथा रश्मि ग्रुप, हल्दिया पेट्रोकेमिकलस, जय बालाजी ग्रुप, एमिल मुख्य स्पांसर के तौर पर शामिल हुए।

इस बार फेस्ट में विभिन्न क्षेत्रों से शख्सियतों ने भाग लेते हुए ज्ञानवर्धक चर्चा से दर्शकों व छात्रों को अमूल्य दृष्टिकोण व ज्ञान प्रदान किया।

प्रथम दिन:-

फेस्ट के प्रथम दिन, प्रतिष्ठित उद्यमी, प्रोफेसर, मॉक दृष्टि आईएएस साक्षात्कारकर्ता और दिल्ली की प्रभावशाली व्यक्ति, अतिथि व्याख्याता के रूप में सुश्री सलोनी खन्ना नें कार्यक्रम की शोभा बढाई।

दूसरा दिन:-

फेस्ट के दूसरे दिन, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष व भारतीय निर्माण कौशल विकास परिषद (सीएसडीसीआई) के निदेशक श्री दीप किशोर सेन समय निकाल कर पहुंचे।

तीसरा दिन:-

भविष्य को अनलॉक करते हुए एआई/एमएल प्रौद्योगिकी परिदृश्य पर शीर्ष विशेषज्ञों की पैनल चर्चा में प्रोफेसर अद्वे मित्रा, प्रोफेसर मृगांक शरद, प्रोफेसर ब्राजेश कुमार दुबे तथा प्रोफेसर राजीब मैती शामिल हुए। तीसरे दिन यानि समापन समारोह के दिन ‘शाकम्भरी समूह में व्यवसाय विकास के उपाध्यक्ष’ श्री अंकित मित्तल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्रृंखलावार कार्यक्रम:-

“मेगालिथ2024” (Megalith 2024) के दौरान आईआईटी खड़गपुर में कार्यक्रमों की बड़ी श्रृंखला आयोजित की गयी जिसका विवरण निम्न अनुसार:

● फोटोग्राफी:-

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने फोटोग्राफिक कौशल के साथ कैमरे में कैद यादगार क्षणों को कैद का प्रदर्शन करते हुए अपने रचनात्मक और कल्पनाशील कौशल को दर्शाया। इसमें कुल 5000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:

• प्रथम स्थान: सौविक सामंत, कलकत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
• दूसरा स्थान: दीप्तेश कुमार पांडा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
• तीसरा स्थान: सोमदत्त कराती, कलकत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

● मॉडल एक्सीबीशन :-

इस इवेंट में, प्रतिभागियों ने वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले छोटे पैमाने के मॉडल तैयार करके अपने रचनात्मक विचारों प्रदर्शित किया। इसमें कुल 16000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:

  • प्रथम स्थान: बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों की टीम 1) अर्घ्य मुखर्जी, 2) सादिक कबीर, 3) प्रीतिका बर्मन, 4) सौगता माजी 5) चौधरी फहीम अहमद
  • दूसरा स्थान: बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों की टीम 1) जॉयदीप मोंदल, 2) स्नेहा कनमाकर, 3) मुस्कान निशा, 4) कुमारी अमीषा दास 5) मानस साहा
  • तीसरा स्थान: बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों की टीम 1) सोमनाथ सेन, 2) दीपिका सेन, 3) भैरब अजी, 4) संदीप पाल 5) अभिजीत सार

● डार्कोडे:-

इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कठिन समस्याओं को हल करने के लिए अपने कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:
• प्रथम स्थान: शुभजीत, जादवपुर विश्वविद्यालय
• दूसरा स्थान: आयुष सामंतराय, केआईआईटी पॉलिटेक्निक
• तीसरा स्थान: आदर्श गोराई, जादवपुर विश्वविद्यालय

● डिबेट:-

किसी क्षेत्र में चाहे आप अनुभवी हों या नए, सकारात्मक डिबेट आत्मविश्वास, दृढ़ता और त्वरित सोच को बढ़ाती है। इसी तर्ज पर मेगालिथ के दौरान स्पष्ट और आलोचनात्मक विचारकों को आकार देने वाले एक डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 10,000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:
• प्रथम स्थान: प्रीतिका बर्मन, बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज
• दूसरा स्थान: एस रघुपति, जीएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
• तीसरा स्थान: अरिजीत तालुकदार, आलिया विश्वविद्यालय

● ग्रीन कैनवास:-

इस इवेंट प्रतिभागियों ने प्रदूषण के प्रभाव को कम करने और हरियाली बहाल करने के लिए अपने नवीन और रचनात्मक आइडियाज का प्रदर्शन किया। इसमें कुल 16000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:-
• प्रथम स्थान: टीम समर्थ जौहल, आईआईटी खड़गपुर
• दूसरा स्थान: टीम सताक्षी चौहान, आईआईटी खड़गपुर
• तीसरा स्थान: टीम प्रतीक दत्ता, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

● सीविज:-

यह मेगालिथ आईआईटी खड़गपुर का एक ऑनलाइन क्विज़ कार्यक्रम था जो सिविल इंजीनियरिंग से लेकर लॉजिकल रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के विषयों के सवालों को अपने साथ समेटे था। इसमें कुल 5000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज के अंकन कुमार मजूमदार विजेता रहे।

● क्रियार:-

क्रियार, मेगालिथ फेस्ट में, एक ऑन-द-स्पॉट प्रतियोगिता थी। जहाँ टीम वर्क, सहजता और उपलब्ध सामग्री (प्रदान किए गए कच्चे माल) का उपयोग करके प्रतिभागी संरचनाओं का निर्माण करना था। इसमें कुल 16,000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:

  • प्रथम स्थान: जलपाईगुड़ी सरकार इंजी. कॉलेज से छात्रों की टीम 1) कृष्णेंदु रॉय, 2) सौम्यजीत कर, 3) मंचूर अली मिया, 4) देबयान 5) द्रिस्तंतो
  • दूसरा स्थान: आरवीएस कॉलेज से छात्रों की टीम 1) आकाश कुमार, 2) हर्ष केआर पांडे, 3) उत्कर्ष गुप्ता, 4) कुसुम अग्रवाल 5) विशाल केआर यादव
  • तीसरा स्थान: जादवपुर विश्वविद्यालय से छात्रों की टीम 1) रौनक सेन गुप्ता, 2) अर्नोद डे, 3) एस के नूर रहमान, 4) सुब्रत डे

● रोटोलेयर:-

यह एक रोमांचकारी अनुभव व आविष्कार शिखरता, स्थिरता, सुरक्षा, आदि इवेंट्स का संगठित इवेंट था। इसमें कुल 16,000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:-

  • प्रथम स्थान: जादवपुर विश्वविद्यालय से छात्रों की टीम 1) सौविक दत्ता, 2) दिव्यांशु चक्रवर्ती, 3) देबरका रॉय, 4) रामकृष्ण चौधरी 5) तिआसा डे
  • दूसरा स्थान: जलपाईगुड़ी सरकार इंजी. कॉलेज से छात्रों की टीम 1) पियास कुंडू, 2) रूपराथा नय, 3) सयम मजूमदार, 4) अर्पण करमाकर 5) मनाडे तेंदू
  • तीसरा स्थान: एनआईटी राउरकेला से छात्रों की टीम 1) राज पांधी, 2) मनीष पात्रा, 3) किशन साहू, 4) शुभम मणि त्रिपाठी 5) पार्थ सारथी बेहरा

● इंस्ट्रिज:-

इस प्रतियोगिता के दौरान दी गई सामग्रियों व बुनियादी संरचनात्मक ज्ञान का उपयोग कर एक मजबूत और स्थिर आर्च ब्रिज बनाने का चुनौती दी गयी थी। इसमें कुल 10,000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे।
इस कार्यक्रम में क्रमशः विजेता रहें:

  • प्रथम स्थान: टेक्नो मेन साल्ट लेक से छात्रों की टीम 1) अपर्णा हलदर, 2) सोहम कोनल, 3) अत्रेय भट्टाचार्य, 4) स्वागता बानिक
  • दूसरा स्थान: एनआईटी राउरकेला से छात्रों की टीम 1) दिप्तेश कुमार पांडा, 2) शक्ति प्रसाद पुरोहित, 3) प्रत्युष प्रतीक दाश, 4) अमित कुमार 5) गोबिंद कुमार भारती
  • तीसरा स्थान: बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों की टीम 1) प्रीतिका बर्मन, 2) चौधरी फाहीम अहमद, 3) अर्घ्य मुखर्जी, 4) सादिक कबीर 5) सौगता माजी

● बीट-डी-यूक्लिड:-

इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने ऑटोकैड में अपनी अद्भुत कल्पना शक्ति के साथ ज्यामिति विषय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कुल 10,000 रूपये की राशि के पुरस्कार रखे गये थे। बीट-डी-यूक्लाइड के क्रमशः विजेता:-
• प्रथम स्थान: अरनोद डे, जादवपुर विश्वविद्यालय
• दूसरा स्थान: शौविक सामंता, कलकत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
• तीसरा स्थान: सुभ्रो शेखर नाथ, टेक्नो मेन साल्ट लेक

बता दें, ऑटोकैड में उनकी महारत ने अवधारणाओं को आश्चर्यजनक 3डी डिज़ाइन में बदल दिया। सभी विजेताओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई!

कार्यशालाएं:-

  • संस्थान में प्रोट्रेनी के सहयोग से ‘रेविट और स्टैड प्रो’ पर कार्यशालायें आयोजित की गयी।

धन्यवाद सन्देश:-

  • फेस्ट के अंतिम दिन विजेताओं की घोषणाएं और प्रमाणपत्र वितर के साथ ही फेस्ट में पहुचे गेस्ट का हार्दिक आभार का व्यक्त किया गया तथा साथ ही फेस्ट को यादगार बनाने लिए पूरी फेस्ट प्रबंधक टीम को आभार व्यक्त किया।
बात दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँमैगज़ीन सच्ची शिक्षा इस इवेंट में मीडिया पार्टनर है।