E-Rickshaw Booking: जुगनू एप के जरिए की जा सकेगी बुकिंग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अगर आपको शहर में कहीं जाना है तो घर बैठे ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे। बुक करने के पांच मिनट में आपके घर के सामने ई-रिक्शा पहुंच जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए शहर के युवा दीपक जुनेजा की ओर से जुगनू नाम से एप तैयार करवाया गया है। अपने मोबाइल फोन में इस एप को डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। गुरुवार को दीपक जुनेजा ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए इस सुविधा का शुभारंभ किया। Hanumangarh News
दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाया
दीपक जुनेजा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से जुगनू एप का शुभारंभ किया गया है। यह एप प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपको शहर में कहीं जाना है तो इस एप के जरिए घर बैठे मोबाइल फोन से ई-रिक्शा बुक किया जा सकता है। यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन है। इस सुविधा में खासकर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत जिस भी ई-रिक्शा को बुक किया जाएगा, उस चालक की फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी प्रूफ आदि उपलब्ध रहेगी। बाजार से कम रेट पर सुविधा मिलेगी। लोगों को अनावश्यक रोड पर खड़े रहकर ई-रिक्शा या ऑटो का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। बुक करने के पांच मिनट के बाद ई-रिक्शा आपके पास पहुंच जाएगा।
100 ई-रिक्शा से इस सुविधा का आगाज | Hanumangarh News
चाहे आप शहर में किसी भी जगह पर हैं। आपको वहां छोड़ देगा जिस जगह का आपने एप के जरिए जिक्र किया है। बकायदा ई-रिक्शा चालकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। वे यात्री के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। किराए का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 100 ई-रिक्शा से इस सुविधा का आगाज किया गया है। 50 से अधिक होटल इसमें शामिल कर दिए हैं। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती जाएगी। जुनेजा ने बताया कि वे स्वयं कॉलोनी में रहते हैं।
अक्सर देखने को मिलता है कि खासकर महिलाओं या मरीजों को ई-रिक्शा या ऑटो पकडऩे के लिए सडक़ पर आकर इन्तजार करना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके मन में यह विचार आया। घर बैठे ई-रिक्शा बुक कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यात्रा के दौरान अगर कोई समस्या आती है या कोई सुझाव दिया जाना है तो एप में दिए गए हेल्प ऑप्शन का उपयोग किया जा सकता है। Hanumangarh News
Rajasthan Lok Sabha Election: प्रथम चरण के लिए अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन