Agnipath Scheme: अग्निवीर स्कीम में होगा बदलाव? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिए संकेत

Agnipath Scheme
Agnipath Scheme: अग्निवीर स्कीम में होगा बदलाव? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिए संकेत

Agnipath Scheme: नई दिल्ली। अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो सरकार अग्निवीर भर्ती स्कीम में बदलाव के लिए भी तैयार है। वे किसी निजी समचार चैनल पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने यह तय करने की कोशिश की है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने योजना का बचाव करते हुए कि सेना में युवाओं की जरूरत है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सेना में युवा होने चाहिए। मेरा मानना है कि युवाओं में ज्यादा जुनून होता है। वे तकनीक के मामले में भी ज्यादा बेहतर होते हैं। हमने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि उनका भविष्य सेफ रहे। यदि जरूरत पड़ती है तो हम योजना में बदलाव के लिए भी तैयार हैं।’

New Traffic Rules 2024: वाहन चालकों के लिए 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम… जानें फायदा होगा या नुकसान!

क्या है अग्निवीर भर्ती योजना | Agnipath Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अग्निवीर भर्ती योजना के तहत चार वर्ष का कार्यकाल होता है। इसमें छ: माह की ट्रेनिंग दी जाती है और फिर 3.5 वर्षों के लिए तैनाती मिलती है। इस अवधि के पूरा होने के बाद वे सेना में नियमित सेवा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उन्हें परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा यदि वे सेना से एग्जिट होते हैं तो राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की भर्ती में उन्हें प्राथमिकता मिलती है। उन्होंने कहा कि आज हम सेना को मजबूत कर रहे हैं। हथियारों की स्थिति यह है कि हम सिर्फ आयात नहीं कर रहे हैं बल्कि बड़े पैमाने पर हथियारों को एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत हम आगे बढ़ रहे हैं।