Low Investment Business Ideas
बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज लोगों के बीच हर जमाने में बना रहा है। बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस (Business Ideas) शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है। आखिर हो भी क्यों न, दूसरों के अंडर काम करने की बजाय अगर खुद अपनी कंपनी का बॉस बनने का मौका मिले तो कौन ऐसे मौकों को छोड़ेगा। लेकिन बिजनेस में जितनी आजादी और जितना कमाई होती है उससे कहीं ज्यादा उसमें मेहनत की भी जरूरत पड़ती है। और फिर बिजनेस सफल होगा या नहीं, इस बात की भी तो कोई गारंटी नहीं होती। इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि किसी भी बिजनेस में सीधे पैसा लगाने की बजाय छोटे बिजनेस से शुरूआत करनी चाहिए। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताते हैं जिन्हें काफी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है।
1. ट्रैवल एजेंसी:-
जब से भारत में एक नए मध्यम वर्ग का उदय हुआ है, ट्रैवल एजेंसी बिजनेस में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। अगर आप किसी शहर या कस्बे में रहते हैं तो इसे आप घर से ही चला सकते हैं।
2. मोबाइल रीचार्ज शॉप:-
आज भले ही आॅनलाइन और वॉलेट के जरिए रीचार्ज करने का आॅप्शन आ गया है, लेकिन भारत में अधिकतर लोग अभी भी रिचार्ज दुकानों से ही फोन रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं। अधिकतर लोगों को कंपनियों के रिचार्ज के अपडेट्स की जानकारी नहीं होती, तो जो भी इस बिजनेस में इच्छुक हैं वो कहीं भी एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कई और आॅनलाइन सर्विस को भी अपनी दुकान से शुरू कर सकते हैं। इसमें आप अन्य फोटोस्टेट या लेमीनेशन, अन्य सामान रखकर बेच सकते हैं।
3. नाश्ते की दुकान:-
ये तो सदाबहार बिजनेस है। इसे कहीं भी किसी भी शहर के कोने में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको ग्राहक भी नहीं तलाशने पड़ेंगे। एक बार आपकी दुकान के बारे में लोगों को पता चला तो वे आपके यहां दौड़े चले आएंगे। हां, यह जरूरी है कि आप इस बिजनेस को फिर ही शुरू कर सकते हैं यदि आपके पास रेस्पी बनाने की भरपूर कला है। आपका भोजन स्वादिष्ट होना चाहिए। इसमें भी ज्यादा पैसों की बजाए कला की ज्यादा जरूरत रहती है।
4. ट्यूशन/कोचिंग सेंटर:-
अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपको पैसे कमाने हैं, तो ट्यूशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसे शुरू करने में आपको न के बराबर पैसों की जरूरत पड़ेगी। शहरी इलाकों में अक्सर आसपास के घरों व गलियों में छोटे-छोटे बच्चे होते हैं, जिनके माता-पिता से आप संपर्क कर उन्हें अपने घर में ही पढ़ा सकते हैं। इस काम में आपकी स्ट्डी स्किल्स व नॉलेज पूरी होना जरूरी है। आपकी एजूकेशन इसमें ज्यादा मायने रखती है।
5. जूस शॉप:-
आज तो हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है और जूस को सीधे तौर पर स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है। स्वास्थ्य जागरूकता के चलते लोग पेय पदार्थों को लेना आजकल ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसीलिए आप बनाना शेक, गन्ने का जूस, जल जीरा स्टॉल, संतरे इत्यादि का काम शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ एक मशीन और थोड़े से फल के सहारे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
6. टेलरिंग:-
हर शहर में अच्छे टेलर्स की डिमांड हमेशा रहती है। अब तो डिजाइनर्स कपड़ों के प्रचलन में आ जाने के बाद खुद से सिलाए कपड़ों की मांग अधिक हो गई है और इससे मार्केट में अच्छे टेलर की जरूरत महसूस की जाती है। इसमें हालांकि थोड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ये भी एक फायदे का बिजनेस है। आप किसी भी एक्सपर्ट से टेलर का काम सीखकर इसे शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
8. यूट्यूब:-
आज से दस साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि इंटरनेट के जरिए करोड़पति बना जा सकता है। लेकिन आज ये संभव हो गया है। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। यूट्यूब पर हजारों चैनलों के ऐसे उदाहरण हैं जो लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसमें आपको बस आपके भीतर क्रिएटिवीटी का कीड़ा जगाना होगा। आपका कंटेंट इंटरस्टिंग व अच्छा होना चाहिए।