चार किलो हेरोइन और ड्रग मनी सहित दो तस्कर दबोचे

Amritsar News
Amritsar News: चार किलो हेरोइन और ड्रग मनी सहित दो तस्कर दबोचे

पाकिस्तान से ड्रग्स पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था ड्रोन | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: आयुक्तालय पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान के मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन और तीन लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त कर हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि तरनतारन इलाके में आमतौर पर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।

ड्रग मॉड्यूल मलेशिया स्थित शीर्ष तस्कर द्वारा संचालित है जो कई मादक पदार्थों के मामलों में वांछित है, जिसमें 2019 में अटारी में अंतरर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट पर 532 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी नशीली दवाओं की खेप भी शामिल है, जिसका नेतृत्व सराय अमानत खान के किंगपिन रणजीत सिंह उर्फ चीता ने किया था। यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर किन-किन लोगों के संपर्क में थे उनका पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और कुलदीप सिंह उर्फ गोरा निवासी सराय आमनत खान तरनतारन के तौर पर हुई है। Amritsar News

इन दोनों पर पहले से ही लड़ाई झगड़े व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। इन दोनों को पुलिस ने सूचना के आधार पर बी-ब्लॉक गेट हकीमां से गिरफ्तार किया है। ये दोनों गुरप्रीत सिंह गोपा, जो रणजीत सिंह उर्फ चीता का करीबी है और मलेशिया चला गया था, के रिश्तेदार ही हैं। इतना ही नहीं, गोपा का भाई हरप्रीत सिंह का नाम भी 2019 ड्रग्स मामले में दर्ज है और एनआईए द्वारा वांटेड है। वहीं, पिता जसप्रीत सिंह भी बेल पर बाहर आया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पूरा परिवार ही नशा तस्करी से जुड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों तरनतारन के रहने वाले हैं, लेकिन पंजाब के किसी अन्य शहर में कमरा लेकर किराये पर रह रहे थे। उस कमरे से ही पूरा नेटवर्क चल रहा था और वहीं ये पाकिस्तान से आने वाली खेप को स्टोर करके रख रहे थे। पुलिस की एक टीम भी उस कमरे की तलाशी के लिए रवाना हो चुकी है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ और तस्कर भी पकड़े जाएंगे। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– टीम ने जांच के दौरान कार से पकड़े 1.92 लाख