Police Holi Celebration: जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने जमकर होली मनाई। राजस्थान पुलिस के डीजीपी के साथ सिपाही भी होली मनाते दिखे। जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन में सुबह 9 बजे से होली खेली गई। इस दौरान डीजीपी यूआर साहू, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे। बीजू जॉर्ज जोसफ को पुलिस कर्मियों ने कंधे पर उठाकर डांस कराया। Jaipur News
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धुलंडी के अगले दिन पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली खेलते हैं। होली और धुलंडी के दिन हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेलते। अगले दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले और कमिश्नरेट में होली का त्योहार पुलिसकर्मी अपने पुलिस मुखिया और पुलिस परिवार के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन चांदपोल में विशेष कार्यक्रम रखा गया। Jaipur News
IMD Weather Update: इन राज्यों में बादल बरसाएंगे कहर, अलर्ट जारी!