World’s Strongest Currency List: डॉ. संदीप सिंहमार। वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्थितियों, भू-राजनीतिक घटनाओं और बाजार ताकतों जैसे विभिन्न कारकों के कारण विनिमय दरों में दैनिक उतार-चढ़ाव हो सकता है। मुद्रा तुलना पर नवीनतम जानकारी के लिए वास्तविक समय विनिमय दरों की जांच करना या वित्तीय विशेषज्ञ से समय-समय पर परामर्श करना आवश्यक है। हम हमेशा खासतौर हमारे देश का विपक्ष भारत देश की करेंसी रुपए को हमेशा डॉलर के मुकाबले आंकता रहता है। इसको लेकर समय-समय पर बयान बाजी कर भारतीय लोगों का मनोबल कमजोर करते रहते हैं,लेकिन हमें यह भी याद रहना चाहिए कि हमारे रुपए को विश्व में जितना कमजोर माना जा रहा है,उतना कमजोर नहीं है। World Strongest Currency
Sinking Cities: आने वाले समय में पानी में डूब जाएगें दुनिया के ये शहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
हमारे पड़ोसी देशों के साथ-साथ कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनसे हमारा रुपया वर्तमान में भी ताकतवर है। ऐसे देशों में जाकर व्यापार करने से हमें उनकी एक करेंसी के बराबर हजारों रुपए मिल सकते हैं तो सिर्फ भारतीय करेंसी की तुलना डॉलर या पाउंड से ही क्यों जाती है? कभी भी कुवैत दिनार से क्यों नहीं की जाती? क्योंकि भारत के लाखों की संख्या में लोग कुवैत में अपना व्यापार या काम करने के लिए जाते हैं और वहां से कुवैती दिनार कमाकर जब भारत लौटते हैं तो वह लखपति नहीं करोड़पति बन जाते हैं। हम इसी पॉजिटिविटी को लेकर आज आपके सामने यह लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। भारत मे जब भी कभी जिक्र आता है आमतौर पर रुपये की तुलना ज्यादातर डॉलर (Dollar) से ही होती है। डॉलर के साथ-साथ ब्रिटिश पाउंड को भी करेंसी के मामले में अहमियत दी जाती है।
Right Way to Eat Anjeer: अंजीर कब खाना है फायदेमंद और कब नुकसानदायक? जानें पूरी जानकारी
हमेशा सुनते रहते हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना रहा। हालांकि जब किसी देश की मुद्रा की कीमत कमजोर होती है तो उसके कई नुकसान भी सामने आते हैं। पर इस संभावित नुकसान को विदेशी व्यापार के साथ तालमेल किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे शक्तिशाली मुद्रा कौन सी है? वह है कुवैती दीनार। कुवैती दीनार के बदले भारत में कितने रुपये मिलेंगे यह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जब कुवैती दीनार की राष्ट्रीय कीमत आपको पता चलेगी तो सो पाएंगे कि भारतीय रुपए की तुलना सिर्फ डॉलर या पाउंड से ही नहीं करनी चाहिए बल्कि कुवैती दिनार से भी की जा सकती है। दुनिया की सबसे ज्यादा ताकतवर करेंसी अमेरिका या ब्रिटेन की न होकर एक मुस्लिम देश की है। कुवैती दीनार की कुछ खासियत आज हम आपको बताने जा रहे हैं। खाड़ी देश कुवैत की मुद्रा KWD ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी है।
10 हजार कुवैती मुद्रा कमाने से मिलते हैं करीब 26 लाख रुपए | World Strongest Currency
कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार के बदले भारत के कितने रुपये मिलेंगे यह आपको बता देते हैं। अगर इसके 1 कुवैती दीनार की कीमत देखें तो भारत के करीब 269.60 रुपये के समान है। इसका मतलब अगर आप 10000 दस हजार कुवैती दीनार कमा लेते हैं तो भारत में उसके आपको 2,69,5980.37 रुपये मिल जाएंगे। यानी 10000 कुवैती दीनार के बदले भारत के लगभग 26 लाख रुपये मिलेंगे। यही वजह है कि खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा भारतीय कुवैत में कमाने जाते हैं। वे लोग अच्छे खासे धनवान भी बनते है।
यह भी है सबसे बड़ा कारण | World Strongest Currency
कुवैत देश की मुद्रा कुवैती दीनार के सबसे ताकतवर होने की खास कारण जानकर आप हैरान हो सकते हैं। कारण यह है कि कुवैत में तेल का अथाह भंडार पाया जाता है। यही वजह है कि तेल का व्यापार करके यह देश पूरी दुनिया में कुवैती दीनार की ताकत बनाए हुए है। यह भी आपको पता होगा कि कुवैत का तेल पूरी दुनिया में निर्यात किया जाता है। इस वजह से कुवैती दीनार ने ब्रिटिश पाउंड और अमेरिकी डॉलर को भी पीछे छोड़ रखा है। कुवैत के दिनार की पूरे विश्व में बादशाहत कायम है। इसके बावजूद भी इसका जिक्र अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समाचारों में कम देखने को मिलता है। हमेशा भारतीय रुपए की तुलना सिर्फ और सिर्फ डालर से ही की जाती है। कुवैत में भारतीय कामगार बहुत पैसा कमाते हैं। यहां साल में एक बार आकर वे अपने परिवार से मिलकर वापस कुवैत चले जाते हैं। कुवैती दीनार की जबरदस्त वैल्यू ने कुवैत की इकोनॉमी को बहुत ज्यादा सहारा दिया है। इसी सहारे से व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है।
PM-Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को मोदी सरकार इस दिन देगी खुशखबरी? खाते में आएंगे पैसे, जानें…
इन देशों से मजबूत है भारतीय रुपया
मौजूदा विनिमय दरों के अनुसार, भारतीय रुपया (INR) दुनिया भर के कई देशों की मुद्राओं से अधिक मजबूत है। कुछ देश जिनकी मुद्राएँ भारतीय रुपये से कमज़ोर हैं उनमें हमारे पड़ोसी देशों के साथ-साथ कुछ दूर के देश भी हैं जहां हमारे रुपए की वैल्यू ज्यादा मिलती है। नेपाली रुपया (एनपीआर) नेपाल की मुद्रा भारतीय रुपये से कमजोर है। बांग्लादेशी टका (बीडीटी): बांग्लादेश की मुद्रा का मूल्य भारतीय रुपये की तुलना में कम है।पाकिस्तानी रुपया (पीकेआर): विनिमय दर मूल्य के मामले में पाकिस्तानी रुपया भारतीय रुपये से कमजोर है। श्रीलंकाई रुपया (LKR): भारतीय रुपये की तुलना में श्रीलंका की मुद्रा भी कमजोर है। वियतनामी डोंग (वीएनडी): वियतनामी मुद्रा भारतीय रुपये से कमजोर है।इंडोनेशियाई रुपिया (आईडीआर): इंडोनेशियाई मुद्रा भारतीय रुपये से कमजोर मुद्रा का एक और उदाहरण है।
नाइजीरियाई नायरा (एनजीएन): भारतीय रुपये की तुलना में नाइजीरियाई मुद्रा कमजोर है। बहुत ध्यान रहे कि किसी भी की करेंसी उसकी जनसंख्या घनत्व व अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर भी निर्भर करती है।