2.70 करोड़ की लाहन पकड़ी, नदी में तैरकर भागे तस्कर
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Poisonous Liquor Case: संगरुर एरिया में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग अलर्ट पर है। रविवार सुबह-सवेरे सतलुज दरिया से सटे मेहतपुर इलाके में स्वास्थ्य पुलिस और एक्साइज विभाग की टीमों ने बारिश के बीच छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब 4.50 लाख लीटर लाहन, 8 किलो डोडा, पोस्त और शराब की बोतलें बरामद की हैं। हालांकि, पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी नदी पार कर लुधियाना की ओर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। Jalandhar News
आरोपी इतने शरारती थे कि उन्होंने सतलुज नदी के पास बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए थे। आरोपी उसमें लकड़ी के स्टैंड रखकर शराब बना रहे थे। सुबह 6 बजे पहुंची टीमों ने चालू भट्टियां बरामद कीं। सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब को लेकर सरकार की ओर से जालंधर एक्साइज विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे। विभागीय टीम को सूचना मिली थी कि सतलुज नदी के किनारे अवैध रुप से शराब की भट्ठियां बनाई जा रही हैं। Jalandhar News
पुलिस पार्टी की गाड़ियाँ आती देख कर सभी आरोपी फरार
जालंधर देहात थाना पुलिस ने सीआईए की मदद से मेहतपुर के गांव वेरां में छापा मारा। पुलिस पार्टी की गाड़ियाँ आती देख सभी आरोपी सतलुज नदी में कूद गए और लुधियाना की ओर भाग गए। जब टीमें मौके पर पहुंची तो देखा कि शराब को नष्ट कर दिया गया है और नदी के पानी से शराब बनाई जा रही है। मौके पर करीब एक दर्जन लोग काम कर रहे थे, जो टीमों को देखकर भाग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक टीमों ने मौके से करीब 4.50 लाख लीटर लहन और 8 किलो पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने उक्त सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि नष्ट की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपए थी। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– Bus Accident: पीआरटीसी की सवारियों से भरी बस पलटी