सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दर्द से आहत होकर रेल पटरी के बीच मरने के लिए बैठी एक वृद्धा को समय रहते बचा लेने का मामला सामने आया है। इस वृद्धा को बाद में एक आश्रम भिजवाया गया जहां उससे पूछताछ कर परिजनों से मिलवाया गया। वहीं वृद्धा को बचाने में वार्ड 39 के पार्षद हरीश दाधीच उर्फ छोटू पंडित की अहम भूमिका रही। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ में हनुमानगढ़ फोरलेन बाईपास सड़क पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बने रेलवे क्रॉसिंग से चंद कदमों की दूरी पर एक महिला रेल ट्रैक के बीचों बीच बैठी थी। Suratgarh News
इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की महिला पर नजर पड़ी तो उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात रेल कार्मिक को जानकारी दी। इसके बाद मामले की रेलवे पुलिस (Railway Police) को सूचना दी गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे 15 से 20 लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। मगर इस महिला को रेल ट्रैक से हटाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। इस बीच किसी ने वार्ड 39 के पार्षद हरीश दाधीच उर्फ छोटू पंडित को मामले की जानकारी दी, तो वे बिना समय गंवाए तुरन्त मौके पर पहुंचे और महिला से नाम पता पूछा तो महिला केवल अपने जबड़े और कानों में दर्द का हवाला दे रही थी। Suratgarh News
पार्षद ने बताया कि वहां खेड़े लोगों से जब उन्होंने महिला को रेल ट्रैक से हटाने के लिए मदद मांगी तो लोगों ने रेलवे पुलिस के आने की बात कही। इस पर उन्होंने यह सोचकर कि रेलवे पुलिस के आने से पहले ट्रेन आ गई तो और उन्होंने अकेले ही वृद्धा को वहां से उठाते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास बने विश्राम स्थल पर बैठाकर पानी पिलाया। कुछ समय बाद रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला को किशनपुरा आबादी स्थित गुरु भरोसा सेवा संस्थान आश्रम में भिजवाया गया। Suratgarh News
Rajasthan Weather Alerts: होली पर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट!