नई दिल्ली। Sports के प्रशंसकों और थ्रेड्स यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि थ्रेड्स पर यूजर्स को जल्द ही एक नई फीचर्स मिलेगी जोकि जल्द ही लाइव स्पोर्ट्स स्कोर दिखाना शुरू कर देगी। इस फीचर्स में एनबीए बास्केटबॉल पहला गेम होगा जिसका स्कोर प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस एच पर निकट भविष्य में और भी लीग जोड़े जाएंगे। Threads
जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पोस्ट जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ‘लाइव स्कोर’ थ्रेड्स पर आ रहे हैं। एनबीए इनमें पहले स्थान पर है, जल्द ही अन्य लीग भी आप इसमें देख पाएंगे। थ्रेड यूजर्स टीम की खोज करके अपना पसंदीदा स्कोर सर्च कर सकेंगे और नवीनतम स्कोर भी उन्हें दिखाई देगा। यूजर्स इस फीचर्स के माध्यम से समय से पहले सर्च करके गेम का समय भी देख सकेंगे। यह फीचर पर लाइव स्पोर्ट्स स्कोर फीचर जैसा ही होगा, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था।
जुकरबर्ग ने कहा कि थ्रेड्स पर लाइव स्कोर के साथ दो टीम लोगो हैं जिन पर टैप करने पर यूजर्स उस टीम के बारे में बातचीत पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस फीचर का ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब थ्रेड्स ने इंस्टाग्राम के साथ मिलकर काम करने की सिफारिश करना बंद करने का फैसला किया है। Threads
IPL 2024, CSK vs RCB: फाफ डु प्लेसिस ने की ऐसी धुलाई, इस गेंदबाज को नानी याद आई!