श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में नशा बेचान करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार-गुरूवार देर रात तक जिला मुख्यालय पर चली एक कार्रवाई में टीम को भारी मात्रा में नशे की दवाओं का बेचान करने का मामला पकड़ में आया है। साथ ही मौके पर बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर, करीब 1500 नशे की गोलियां, इंजेक्शन एवं हजारों गोलियों का रिकॉर्ड हॉस्पीटल परिसर से मिला है। Sri Ganganagar News
इस मामले में विभागीय कार्रवाई के बाद अब कोतवाली पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई कर रही है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में डीआई गौरीशंकर, अमनदीप कौर, सुखदीप कौर एवं पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल रही। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि जिला मुख्यालय पर एक हॉस्पीटल में नशीली दवाओं का अवैध रूप से बेचान किया जा रहा है।
जारी रहेगी मुहिम, आमजन भी दें सूचना | Sri Ganganagar News
इस पर टीम गठित कर जी ब्लॉक स्थित श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल का औचक निरीक्षण किया गया, जहां एक जोगाराम पुत्र लालाराम निवासी सांचौर द्वारा बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन करने के साथ ही एक एमबीबीएस डॉ. राजीब कुमार और एक साइकेट्रिक डॉ. रवि वर्मा मौके पर मिले। पूछताछ में सामने आया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं है, इसके बावजूद वहां दवाओं का रख-रखाव व बेचान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर काफी संख्या में सामग्री सहित एनडीपीएस घटक के इंजेक्शन मिले, जिन्हें मौके पर ही जब्त किया गया।
यहां नशीली दवाओं यथा कलोजाप्स, ट्रामाडोल, लोराजेपाम व इंटोजोलाम के साथ ही अन्य दवाओं के करीब 22000 से बिलों का रिकॉर्ड भी जांच किया जा रहा है। इसी तरह डॉ. राजीब कुमार का अवैध रूप से नशीली दवाओं का आम लोगों को बेचान किए जाने की पुष्टि हुई। डॉ. राजीब कुमार के कक्ष के निरीक्षण करने पर यहां 1500 से अधिक अवैध रूप से रखी गई नशीली दवाएं मिली, जिन्हें जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। एनडीपीएस घटक की इन दवाओं का डॉ. राजीब के पास कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। वहीं टीम ने डॉ. रवि वर्मा के कक्ष का निरीक्षण किया, जहां बड़ी संख्या में नशीली दवाएं रिकॉर्ड सहित मिली। Sri Ganganagar News
हालांकि उक्त दवाओं की खरीदने के संबंध में रिकॉर्ड मिला, लेकिन बेचान या मरीजों का दवा देने के संबंध में रिकॉर्ड मौके पर नहीं मिला। यहां कई अन्य चिकित्सकों के भी आॅन कॉल आने की जानकारी मिली है, जिसकी विभाग व पुलिस जांच कर रहा है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने दो दिन पूर्व ही साधुवाली स्थित श्रीराम हॉस्पीटल एवं दिशा साइकेट्रिक हॉस्पीटल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाया है।
आमजन करें शिकायत, अवश्य होगी कार्रवाई | Sri Ganganagar News
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने जिलेवासियों से अपील की है कि जहां भी नशीली दवाओं के बेचे जाने की जानकारी मिले, उसकी स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को सूचना अवश्य दें। जिले में नशे की वजह से जहां अनेक घर उजड़ रहे हैं, वहां अनेक युवा बर्बाद हो रहे हैं, जिनके प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि मिलकर नशे का नाश करें। पुलिस विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई करेगा। आमजन सीएमएचओ डॉ. सिंगला को अथवा कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Holi 2024: यहाँ की फूलों की होली रही विशेष आकर्षण का केन्द्र!