Holi 2024: श्री फाग महोत्सव समिति की ओर से चतुर्थ फाग महोत्सव आयोजित
नोहर (सच कहूँ न्यूज/रोहिताश सैनी)। श्री फाग महोत्सव समिति की ओर से चतुर्थ फाग महोत्सव का आयोजन यहां श्रीराम वाटिका में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा म्यूजिक के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा साज वंदना से हुआ। उसके बाद सोहनलाल तंवर एंड पार्टी की ओर से प्रसिद्ध धमाल घूंघट खोल दे…गौरी म्हारी…., चिरमी, घूघरी, मेहंदी, बटुआ, गींदड़ नृत्य, भवई नृत्य, मयूर नृत्य, घूमर, अग्नि नृत्य सहित एक से बढ़कर एक रंगारंग राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा राधा कृष्ण की झांकी व फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। Rajasthan News
हजारों दर्शकों से भरे पंडाल में विधायक अमित चाचाण ने अपने संबोधन में श्रीफाग महोत्सव समिति की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों की बदौलत ही हमारी लोक संस्कृति जिंदा है। उन्होंने समय समय पर इस प्रकार के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे हमारी युवा पीढ़ी अपने तीज त्योहरों से जुड़ी रहती है। आयोजन समिति के एडवोकेट बाबूलाल चाचाण व नवरत्न चाचाण ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थानी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ गत चार वर्षों से इस प्रकार के आयोजन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनभावनाओं के अनुरूप भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाए जाते रहेंगे।
तीज त्यौहारों और परंपराओं को जीवंत रखने का उद्देश्य
कार्यक्रम संयोजक रोहताश सैनी ने बताया कि श्रीफाग महोत्सव समिति की ओर से अपने तीज त्यौहारों और परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित दर्शकों और मातृशक्ति का आभार जताते हुए। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाने का भरोसा दिलाया। मंच संचालन किशन चाचाण ने किया।
कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, कृषि उपज मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बलवीर सुथार, श्रवण तंवर, आयोजन समिति के विकास चाचाण, हरि मित्रुका, जेपी चाचाण, अमित थिरानी, बिहारीलाल चोमवाल, संजय कलानी, सन्नी चाचाण, पवन हिसारिया, अनिल सरिया, प्रदीप सेवग, बालकृष्ण व्यास, प्रदीप वर्मा, अमित भूकरके वाला, संतोष कंकर, मोनू चाचाण, दीपक सरावगी, मुरली अग्रवाल, शशि मोदी, बसंत तोषनीवाल, दयाराम शीलू सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Rajasthan News
ना धूप का डर, ना भूख की फिक्र! करते हैं बस अपने सतगुरु की रहमत का जिक्र!