नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 81.32 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 86.08 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। Petrol Diesel Price
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही
- महानगर……………….पेट्रोल………………डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
- दिल्ली …………………94.72……………….87.62
- मुंबई …………………104.21…………….. 92.15
- चेन्नई………………..100.75……………….92.34
- कोलकाता…………..103.94……………….90.76
बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल | Petrol Diesel Price
उधर देश के बिहार राज्य में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती हुई है। पेट्रोल की कीमत 8 पैसे कम होकर 107.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत भी 8 पैसे कम होकर 93.81 रुपये प्रति लीटर है। अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है। कुछ राज्यों में इसमें कटौती हुई है जबकि कुछ राज्यों में दाम बढ़े हैं। इससे पहले तेल भरवाने से पहले अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव का पता लगाना जरूरी है। Petrol Diesel Price
यह भी पढ़ें:– Holi Milan Samaroh: भाजपा महिला मोर्चा ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन