नई दिल्ली। Trending News: मलेशिया ने भारत के लोगों के लिए बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा है कि भारत के साथ-साथ चीन के नागरिक मलेशिया में 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं। 30 दिनों की वीजा फ्री एंट्री 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। मलेशियाई पीएम अनवर ने रविवार देर रात अपनी पार्टी पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अनवर ने यह नहीं बताया कि वीजा फ्री एंट्री का 30 दिनों का यह नियम कितने समय तक लागू रहेगा। चीन और भारत मलेशिया के लिए शीर्ष बाजारों में से एक हैं। चीन जहां मलेशिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार है वहीं, भारत पांचवां सबसे बड़ा बाजार है।
Side Effects of Almond: बादाम खाने से होते हैं ये नुकसान, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
यहां पढ़ें विदेश की खबरें
आयरिश लेखिका पॉल लिंच ने ‘प्रोफेट सॉन्ग’ के लिए जीता बुकर पुरस्कार | Trending News
आयरिश लेखिका पॉल लिंच ने अपने उपन्यास ‘प्रोफेट सॉन्ग’ के लिए 2023 बुकर पुरस्कार जीता है। साहित्यिक पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा,‘सुश्री पॉल लिंच का पांचवां उपन्यास बुकर पुरस्कार 2023 का विजेता है। प्रॉफेट सॉन्ग को 26 नवंबर को लंदन में एक समारोह में बुकर पुरस्कार 2023 का विजेता घोषित किया गया। आयोजकों ने बताया कि सुश्री लिंच यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली पांचवीं आयरिश लेखिका भी बनीं।
फ्रांस में तीन युवा पुत्रियों की पिता ने की हत्या | Trending News
फ्रांस में अपनी तीन युवा पुत्रियों की हत्या करने वाले व्यक्ति ने रविवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। स्थानीय मीडिया ने अभियोजकों और पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस के दक्षिणपूर्वी उपनगर अल्फोर्टविले निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति ने उत्तरी तटीय शहर डाइपे के पुलिस थाने में जाकर कबूल किया कि उसने अपनी तीन पुत्रियों की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मृत पाया। एक सरकारी अभियोजक ने चार, 10 और 11 वर्ष की तीन युवा पुत्रियों की मौत की पुष्टि की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के शुरूआती निष्कर्षों के अनुसार तीनों युवतियों की चाकू मारकर हत्या की गयी। आरोपी पिता को 2021 में घरेलू हिंसा का मामले में दोषी ठहराया गया था।