लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। UP Weather Today: यूपी में मौसम बदलने से सर्दी होने लगी है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है कि यूपी के कई हिस्सो में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बारिश के साथ जहां प्रदूषण से राहत मिलेगी तो वहीं अब सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 28 नवंबर को सुबह के समय एक या दो स्थाना पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। दो दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है।
इन शहरों में हो सकती है बारिश | UP Weather Today
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
Rbi Guidelines: लोन न चुकाने वाले डिफॉल्टरों के भी हैं कुछ अधिकार, देखें, आरबीआई की नई गाइडलाइंस!
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान | UP Weather Today
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बिजली एवं ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश से रबी की खड़ी फसलें, सब्जियां और बागवानी भूमि को नुकसान पहुंचा है। छत्रपति संभाजीनगर जिले में कई स्थानों पर रविवार रात में बारिश हुयी। खुलताबाद, सोयगांव, सिल्लोड, फुलंबरी, पैठन, गंगापुर और वैजापुर तालुका में भी तेज बारिश हुई। नांदेड़, बीड और हिंगोली जिलों में भी सोमवार सुबह से ही गरज के साथ बारिश होने की रिपोर्टें हैं। जालना शहर सहित जिले के कुछ हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश हुयी, हालांकि यह बारिश रब्बी ज्वार और चने की फसलों के लिए पौष्टिक है, लेकिन अरहर की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
नासिक शहर और जिले में रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुयी। निफाड तालुका समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवा के कारण कई इलाकों में पेड़ गिर गये और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, नंदुरबार, सतारा और अहमदनगर जिलों में भी रविवार को बिजली गिरने के साथ बारिश हुयी। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया है। मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।