विभिन्न ब्लॉकों की सांझी नामचर्चाओं में साध-संगत ने गाया गुरुयश
- नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत की शिरकत | Amloh News
अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक अमलोह व ब्लॉक बुग्गा कलां की नामचर्चा बुग्गा कलां में आयोजित की गई। नामचर्चा में दोनों ब्लॉकों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा में पंजाब 85 मैंबर दौलत राम इन्सां, ममता इन्सां, मंजू इन्सां ने विशेष तौर पर शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र सिंह इन्सां ने शाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। Amloh News
कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। 85 मैंबर दौलत राम राजू इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा वल्लों चलाए जा रहे 159 मानवता भलाई के कार्यों संबंधी साध-संगत को विस्तार सहित जानकारी दी और मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके अवतार सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थ में से व्याख्या की। इस मौके सरपंच चमकौर सिंह, गुरसेवक सिंह, जोगिन्दर पाल, पटवारी केसर सिंह, डॉ. कुलजीवन टंडन, कुलदीप सिंह, डॉ. अवतार विर्क, बलतेज सिंह, गुरदीप सिंह, अनिल व ब्लॉक अमलोह व ब्लॉक बुग्गा कलां के सभी समितियों के जिम्मेवार व साध-संगत उपस्थित थी। Amloh News
आज ये कौन आया है, नूर चारों और छाया है…
भादसों। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक भादसों की नामचर्चा सरहन्द रोड भादसों नजदीक गुरू नानक सीमेंट स्टोर कॉलोनी में आयोजित की गई। ब्लॉक प्रेमी सेवक दीपक इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा की शुरुआत की। कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने श्रद्धापूर्वक श्रवण किया।
नामचर्चा दौरान ब्लॉक जिम्मेवार 15 मैंबर ने पहुंची साध-संगत को 159 मानवता भलाई के कार्यों संबंधी विस्तार सहित जानकारी दी और इस खुशी के माह में और बढ़चढ़ कर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके ब्लॉक के गांवों के समूह 15 मैंबर, शाह सतनाम ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, समूह गांवों के प्रेमी सेवक व साध-संगत उपस्थित थी। Amloh News
यह भी पढ़ें:– MSG Bhandara: दुल्हन की तरह सजा शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम, देखें नजारा…