बस चालक की मौत, 14 श्रद्धालु गंभीर घायल | Barnala News
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। बीती रात मानसा रोड पर गांव धनौला खुर्द के नजदीक मानसा से डेरा ब्यास (Dera Beas) जा रही बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकराने उपरांत एक बड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राईवर की मौत हो गई व कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। Barnala News
इस संबंधी जानकारी देते पुलिस चौंकी के इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि देर शाम एक बस राधा स्वामी सत्संग घर मानसा से डेरा ब्यास जा रही थी, जब बस गांव धनौला खुर्द के नजदीक पहुंची तो सड़क किनारे बिना किसी इशारे के लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी व बस पीछे से उसमें टकरा गई, जिससे ट्रॉली पलट गई और बस एक बड़े पेड़ में भी जा टकराई। इस हादसे में बस ड्राईवर सहित 14 जने और गंभीर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को विभिन्न गाड़ियों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने ड्राईवर बलवंत सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी लौंगोवाल को मृतक घोषित कर दिया व करीब के 14 घायलों की हालत गंभीर देखते किसी और अस्पताल में रैफर कर दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक जतिन्द्र सिंह निवासी हंड्याया के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: रेलवे ने धुंध से बचाव के लिए 62 ट्रेनों पर लगाई आरजी रोक